Bangladesh Crisis: इंडिगो ने बांग्लादेश के लिए रद्द की सभी उड़ानें, जताया खेद, जानिए और कितनी फ्लाइट हुई कैंसिल

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में जारी हिंसा को देखते हुए इंडिगो और एयर इंडिया ने ढाका जाने वाली अपनी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है. इसके अलावा भारतीय रेलवे ने भी बांग्लादेश जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.

By Pritish Sahay | August 5, 2024 8:26 PM
an image

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच भारत भारत अपने नागरिकों को लेकर पूरी तरह से रक्षात्मक रुख अपना रहा है. इसी सिलसिले में बांग्लादेश जाने वाली कई विमानों को कैंसिल कर दिया है. इसी कड़ी में इंडिगो विमानन कंपनी ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इंडिगो की ओर से एक सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट कर लिखा गया है कि ढाका में मौजूदा हालात को देखते हुए कल (मंगलवार) के लिए निर्धारित सभी उड़ानें रद्द कर दी गई है. विमानन कंपनी ने इसपर खेद भी जताया है.

एयर इंडिया ने भी कैंसिल की उड़ान सेवा
बांग्लादेश में जारी हिंसा को देखते हुए एयर इंडिया ने भी सोमवार को तत्काल प्रभाव से ढाका के लिए अपनी निर्धारित उड़ानें रद्द कर दी हैं. बता दें, एयर इंडिया एयरलाइन दिल्ली से ढाका के लिए हर दिन दो उड़ानों का परिचालन करती है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने आज यानी सोमवार को अपने बयान में कहा कि बांग्लादेश में संकट को देखते हुए तत्काल प्रभाव से ढाका के लिए अपनी निर्धारित उड़ानों का परिचालन रद्द कर दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि हम वही के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. हालात जैसे ही काबू में आएंगे फिर से विमान सेवा बहाल करने पर विचार किया जाएगा.

कई ट्रेनों को भी किया गया कैंसिल
बांग्लादेश में हिंसा के बाद भारत से बांग्लादेश जाने वाली कई ट्रेनों को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस, कोलकाता-ढाका-कोआ मैत्री एक्सप्रेस, कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा ढाका – न्यू जलपाईगुड़ी – ढाका मिताली एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है.

बांग्लादेश से लगी सीमा पर BSF ने जारी किया हाई अलर्ट
बीएसएफ ने बांग्लादेश से लगी भारतीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है. बांग्लादेश से भारत की 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के कार्यवाहक महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी समेत अन्य वरिष्ठ कमांडर ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए पश्चिम बंगाल के अग्रिम मोर्चे का दौरा किया. बीएसएफ ने पूरे भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है और सीमा पर तैनात जवानों की संख्या बढ़ा दी है. बीएसएफ ने चौबीसों घंटे कड़ी निगरानी की बात कही है. बता दे, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश के साथ कुल 2,217 किलोमीटर की सीमा साझा करता है, इसके अलावा त्रिपुरा 856 किमी, मेघालय 443 किमी, असम 262 किमी और मिजोरम 318 किमी सीमा साझा करते हैं.

जल रहा है बांग्लादेश
आरक्षण को लेकर काफी समय से बांग्लादेश विरोध चल रहा है. बीते महीने जुलाई में भी पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. इसी कड़ी में रविवार (4 अगस्त) को बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों हुआ. प्रदर्शनकारी शेख हसीना की इस्तीफे की मांग पर अड़े थे. कई जगहों पर अवामी लीग के समर्थकों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई. हिंसा में रविवार से लेकर अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. प्रदर्शनकारी विवादास्पद आरक्षण प्रणाली को खत्म करने की मांग कर रहे हैं. जिसके तहत 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में हिस्सा लेने वाले लड़ाकों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: बांग्लादेश में हिंसा के बाद भारतीय सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा, चौबीसों घंटे निगरानी का निर्देश

बांग्लादेश में तख्ता पलट, देश छोड़कर भागीं शेख हसीना, सेना ने संभाला मोर्चा, देखें वीडियो

Exit mobile version