Bangladesh Hindu Attack: “पीएम मोदी 48 घंटे में बांग्लादेश को हरा सकते हैं”, नीलेश नारायण राणे बोले- हिंदुओं को बचाएगा भारत

Bangladesh Hindu Attack: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा और अत्याचार के खिलाफ शिवसेना विधायक नीलेश नारायण राणे ने जो बयान दिया है, वो लगातार वायरल हो रहा है.

By ArbindKumar Mishra | December 12, 2024 6:09 PM

Bangladesh Hindu Attack: शिवसेना विधायक नीलेश नारायण राणे ने दो दिन पहले एक रैली को संबोधित करते हुए बांग्लादेश मुद्दे पर बड़ा बयान दे दिया था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल 48 घंटे में बांग्लादेश को हरा सकते हैं. राणे ने यह बातें बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी अत्याचार के विरोध में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कही थी. उन्होंने कहा, बांग्लादेश में हमलों का सामना कर रहे हिंदुओं को भारत बचाएगा.

हिंदू समुदाय के पास केवल भारत है

एकनाथ शिंदे गुट के विधायक नीलेश राणे ने रैली में कहा, “हिंदुओं के लिए केवल भारत है. नेपाल में भी हिंदू हैं, लेकिन वहां सख्या कम है. जबकि मुसलमानों के लिए कई देश हैं. अगर मुसलमानों को हमारा देश पसंद नहीं है, तो उन्हें किसी और देश चला जाना चाहिए.”

Also Read: Bangladesh Violence: बांग्लादेश में मंदिर पर फिर हमला, मूर्तियों पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

बांग्लादेश को हराने में दो दिन से ज्यादा समय नहीं लगेगा

नीलेश राणे ने कहा, “हम बांग्लादेश में हिंदुओं को बचाएंगे और इसके लिए पीएम मोदी हैं. उन्होंने आगे कहा, लेकिन अपने देश को बचाना हमारी जिम्मेदारी है. किसी भी तरह से अपनी सतर्कता कम नहीं करना है. उन्होंने आगे कहा, बांग्लादेश को हराने में पीएम मोदी को दो दिन से ज्यादा समय नहीं लगेगा. हम 48 घंटे में बांग्लादेश को हरा देंगे.”

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार का देशभर में विरोध

बांग्लादेश में जारी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और अत्याचार के खिलाफ देशभर में गुस्सा है. पूरे देश में हिंदुओं ने जन आक्रोश रैली निकाला था और बांग्लादेश के खिलाफ नारे लगाए गए.

Next Article

Exit mobile version