Loading election data...

Bangladesh News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला, काली मंदिर में चोरी की घटना पर भारत सरकार सख्त, दे डाली चेतावनी

Bangladesh News: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार और हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुर्गा पूजा पंडाल पर हमला किया गया और मंदिर में चोरी की घटना को भी अंजाम दिया गया है.

By ArbindKumar Mishra | October 12, 2024 4:24 PM
an image

Bangladesh News: बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल पर हमले और काली मंदिर में चोरी को घटना पर भारत सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है. विदेश मंत्रालय ने बताया, सरकार ने मंदिर पर हमले की घटना को गंभीरता से लिया है. विदेश मंत्रालय ने ढाका में दुर्गा पूजा पंडाल पर हमले, मंदिर में चोरी की घटनाओं की निंदा की. साथ ही बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं, सभी अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा से संबंधित 35 अप्रिय घटनाएं दर्ज, 17 लोग गिरफ्तार

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा उत्सव से संबधित करीब 35 अप्रिय घटनाओं के बाद 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 12 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

पीएम मोदी द्वारा गिफ्ट गई सोने की मुकूट की चोरी

घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले ही पता चला था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उपहार में दिया गया एक हस्तनिर्मित स्वर्ण मुकुट दुर्गा पूजा समारोह के दौरान बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिमी सतखीरा जिला स्थित एक हिंदू मंदिर से चोरी हो गया था. चोरी की इस घटना पर भारत ने चिंता व्यक्त की थी.

पांच अगस्त से ही जारी है बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हमला

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को पांच अगस्त को शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ होने के बाद भड़की हिंसा के दौरान उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तथा संपत्तियों में तोड़फोड़ की गयी और मंदिरों को क्षतिग्रस्त किया गया. बांग्लादेश की 17 करोड़ की आबादी में महज आठ फीसदी हिंदू हैं.

पुलिस ने दी सख्त चेतावनी

‘द ढाका ट्रिब्यून’ ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मोहम्मद मोइनुल इस्लाम के हवाले से कहा, एक अक्टूबर से लेकर अब तक देशभर में जारी दुर्गा पूजा उत्सव से संबंधित 35 घटनाएं हुई हैं, जिनमें 11 मामले दर्ज किए जा रहे हैं, 24 जनरल डायरी (जीडी) दर्ज की गयी और 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आईजीपी इस्लाम ने सोने का मुकुट चोरी होने की घटना पर आश्वस्त किया कि पुलिस के पास घटना के लिए जिम्मेदार लोगों का रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा, ऐसे व्यवधानों में शामिल लोगों को सजा दिलाई जाएगी. अगर कोई दुर्गा पूजा के दौरान अराजकता पैदा करने या दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों में शामिल होने का प्रयास करेगा तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे.

Exit mobile version