उड़ान के दौरान पायलट को हुआ हार्ट अटैक, नागपुर में कराई गयी इमरजेंसी लैंडिंग
ढाका जाने वाली उड़ान बीजी 22 ओमान की बंदरगाह राजधानी मस्कट से 126 यात्रियों को लेकर जा रही थी, रास्ते में अचानक पायलट कैप्टन नौशाद की तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी.
बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के एक विमान चालक को फ्लाइट के दौरान दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करायी गयी.
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार ढाका जाने वाली उड़ान बीजी 22 ओमान की बंदरगाह राजधानी मस्कट से 126 यात्रियों को लेकर जा रही थी, रास्ते में अचानक पायलट कैप्टन नौशाद की तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के सूत्रों ने बताया कि कोलकाता एटीसी से संपर्क किया गया, जिसने उड़ान को नागपुर हवाई अड्डे पर चिकित्सा आपात स्थिति में उतरने के लिए कहा. जब पायलट की तबीयत बिगड़ी थी उस वक्त जहाज छत्तीसगढ़ के आसपास था.
नागपुर हवाई अड्डे पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गयी. विमान पर सवार 126 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. कैप्टन को अस्पताल में भरती कराया गया है. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.
Posted By : Rajneesh Anand