Bangladesh Violence: हिंदुओं पर हमले के बीच बांग्लादेश जाएंगे विदेश सचिव, यूनुस सरकार से क्या होगी बात?
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी के बीच विदेश सचिव बांग्लादेश दौरे पर जा रहे हैं. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक विदेश सचिव विक्रम मिस्री 9 दिसंबर को बांग्लादेश जा सकते हैं. यहां वो अपने समकक्ष से मुलाकात करेंगे.
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के बीच विदेश सचिव विक्रम मिसरी बांग्लादेश जा सकते हैं. मिसरी 9 दिसंबर को बांग्लादेश की आधिकारिक यात्रा पर जा सकते हैं. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 9 दिसंबर को विदेश सचिव फॉरेन ऑफिस कन्सलटेशन के लिए बांग्लादेश जाने वाले हैं. बांग्लादेश में वो अपने समकक्ष से मुलाकात करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान मिसरी अपने बांग्लादेशी समकक्ष के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब आए दिन बांग्लादेश में हिंदू नागरिकों पर हमले हो रहे हैं.
हिंदुओं पर हमले को लेकर भी हो सकती है बातचीत
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खास कर हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. पीएम मोदी समेत दुनिया के कई देशों के नेताओं ने इसपर चिंता जाहिर की है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है की सचिव स्तर के दौरे में इस मसले पर भी बात होगी. बता दें, भारत में इन हमलों को जोरदार विरोध हो रहा है. जगह-जगह प्रदर्शन किये जा रहे हैं. इधर, विदेश सचिव के दौरे से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को आस जगी है कि दोनों देशों की बातचीत से हमलों में कमी आएगी.
‘सीरिया में भारतीय दूतावास अपने नागरिकों के संपर्क में है’
इधर, विदेश मंत्रालय ने सीरिया को लेकर कहा है कि वहां हालिया घटनाक्रम पर विदेश मंत्रालय की नजर है. प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि हमने सीरिया के उत्तर में लड़ाई में हाल के दिनों में जो वृद्धि हुई है उसपर पूरा ध्यान दिया है. उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं. सीरिया में करीब 90 भारतीय नागरिक हैं. उनमें वो लोग भी शामिल हैं जो संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संगठनों में काम कर रहे हैं. जायसवाल ने कहा कि भारतीय दूतावास हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए उनके साथ लगातार संपर्क में हैं.
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हिंसा जारी
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के अपदस्थ होने के बाद हिंदुओं के खिलाफ हिंसा में खासा इजाफा हुआ है. हर दिन निशाने पर हिन्दू समुदाय के लोग आ रहे हैं. आगजनी, मारपीट, दुष्कर्म वहां के लिए आम बात हो गयी. बांग्लादेशी लोग हिंदुओं के मंदिरों में भी तोड़ फोड़ कर रहे हैं. बीते दिनों अगरतला की घटना को लेकर बांग्लादेश में भारतीय सामानों के बहिष्कार की अपील की गई.