Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हमले को लेकर कांग्रेस नेता और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया और अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने उम्मीद जताई कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार हिंदू, ईसाई और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करेगी.
किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति और भाषा के आधार पर भेदभाव अस्वीकार्य
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, भाषा या पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हमले अस्वीकार्य हैं. बांग्लादेश में शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के अपदस्थ होने के बाद से वहां हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं हो रही हैं.
प्रियंका गांधी ने एक्स पर डाला पोस्ट, जानें क्या लिखा
प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमलों की खबरें विचलित करने वाली हैं. किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, भाषा या पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हमले अस्वीकार्य हैं. प्रियंका ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बांग्लादेश में जल्द हालात सामान्य होंगे और वहां की अंतरिम सरकार हिंदू, ईसाई और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करेगी.