11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! मार्केट में आया नया स्कैम, WhatsApp- इंस्टाग्राम खोलते ही बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

Pig Butchering Scam: अगर आप सोशल मीडिया वाट्सऐप, इंस्टाग्राम या फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान. क्योंकि बाजार में अब एक नया स्कैम आ जाएगा. अगर आप भूल से या लापरवाही से भी उस स्कैम में फंस गये तो आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली. गृह मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में इसका जिक्र करने के साथ लोगों को सावधान भी किया है.

Pig Butchering Scam: क्या आपको विदेशों में निवेश और भारी मुनाफे का ऑनलाइन ऑफर मिल रहा है. क्या कोई आपको बार-बार कॉल कर निवेश करने के लिए उकसा रहा रहा. अगर हां, तो आप सावधान हो जाएं, क्योंकि अब मार्केट में नया स्कैम आ गया है. यह आपको फंसाने की बहुत बड़ी साजिश है. इसमें फंसकर आपका बैंक बैलेंस जीरो हो सकता है. गृह मंत्रालय ने इस नये साइबर घोटाले को लेकर लोगों को सावधान किया है. दरअसल, एक नया साइबर घोटाला सामने आया है, जिसमें बेरोजगार युवाओं, गृहणियों, छात्रों और जरूरतमंद लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. सीधे साधे लोग इस साइबर फ्रॉड में फंसकर हर दिन बड़ी रकम गंवा रहे हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किया आगाह

केंद्रीय गृह मंत्रालय की हालिया सालाना रिपोर्ट में इसको लेकर आगाह किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार पिग बुचरिंग स्कैम या निवेश घोटाला के जरिए साइबर ठग आम लोगों खासकर बेरोजगार युवाओं, गृहणियों, छात्रों और जरूरतमंद लोगों को निशाना बना रहे हैं. साइबर ठग अपने मतलब को पूरा करने के लिए गूगल सेवा मंच का भी भरपूर उपयोग कर रहे हैं. पिग बुचरिंग स्कैम या निवेश घोटाला के रूप में जाना जाने वाला यह घोटाला एक वैश्विक मामला बन गया है. इसमें बड़े पैमाने पर धन शोधन यहां तक ​​कि साइबर स्लेवरी भी शामिल है. गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक “गूगल विज्ञापन मंच सीमा पार से लक्षित विज्ञापन के लिए एक आसान सुविधा प्रदान करता है.

ऐसे रकम पर हाथ साफ करते हैं साइबर ठग

ऐसा माना जाता है कि पिग बुचरिंग स्कैम भोले-भाले लोगों को निशाना बनाता है, जिनका साइबर अपराधी समय के साथ भरोसा जीतते हैं और आखिरकार उन्हें क्रिप्टोकरेंसी या किसी अन्य आकर्षक योजना में निवेश करने के लिए राजी कर लेते हैं और फिर उनकी रकम चोरी कर लेते हैं. 2016 में यह पहले पहल चीन में शुरू हुआ था. रिपोर्ट में कहा गया है कि साइबर अपराधी भारत में अवैध रूप से ऋण देने वाले ऐप शुरू करने के लिए प्रायोजित फेसबुक का उपयोग कर रहे हैं.इसके अलावा व्हाट्सऐप भारत में साइबर अपराधियों की ओर से दुरुपयोग किया जाने वाला सबसे बड़ा सोशल मीडिया मंच बना हुआ है. रिपोर्ट में जारी आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च 2024 तक

सोशल मीडिया मंच शिकायत

  • व्हाट्सएप से संबंधित 14,746
  • टेलीग्राम के खिलाफ 7,651
  • इंस्टाग्राम के खिलाफ 7,152
  • फेसबुक के खिलाफ 7,051
  • यूट्यूब के खिलाफ 1,135

पिग बुचरिंग दिलचस्प नाम

पिग बुचरिंग नाम का अर्थ है सूअरों को मारे जाने से पहले उन्हें खिला पिलाकर मोटा किये जाने से आई है. इसी तरह साइबर अपराधी लोगों को लूटने से पहले उन्हें भरोसे में लेते हैं. उनका मति भ्रमित कर उन्हे कृप्टोकरेंसी या किसी अन्य आकर्षक योजना में निवेश करने के लिए जारी कर लेते हैं. इसके बाद साइबर ठग उनकी खाते से मोटी रकम और जमापूंजी उड़ा देते हैं. वहीं इस खतरे पर अंकुश लगाने के लिए गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) ने समय-समय पर तत्काल कार्रवाई के लिए खतरे की खुफिया जानकारी साझा करने के लिए गूगल के साथ साझेदारी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें