Bank Holidays: सितंबर में 15 दिन खुलेंगे बैंक, जानें आपके शहर में किस दिन बंद रहेंगे Bank

Bank Holidays: सितंबर के महीने में कुल 15 ही बैंक खुलेंगे. 15 दिन छुट्टी रहेगी. अगर अगले महीने आपका भी बैंक में कोई हो तो एक बार लिस्ट चेक कर लें. कहीं उस दिन आपके शहर में बंद बंद तो नहीं है.

By Pritish Sahay | August 27, 2024 6:37 PM

Bank Holidays: आने वाले रविवार से नया महीना सितंबर शुरू होने वाला है.  पूरे देश में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंक हॉलिडे में शनिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश के अलावा अलग अलग राज्यों में पर्व त्योहार और छुट्टियां भी शामिल हैं. अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में ही आरबीआई ने सितंबर महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट (Bank Holidays) जारी कर दी है. आरबीआई की जारी लिस्ट के मुताबिक अगले महीने सितंबर में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.

चेक कर लें बैंक हॉलीडे लिस्ट
ऐसे में अगर आपका भी बैंक में कोई काम पेंडिंग पड़ा है तो बैंक जाने से पहले एक बार हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप काम के लिए बैंक जाएं और बैंक बंद हो. सितंबर महीने में पहले ही दिन बैंक की छुट्टी है. क्योंकि 1 सितंबर को रविवार पड़ रहा है देशभर के लगभग सभी बैंक बंद रहेंगे. एक नजर डालते हैं बैंक हॉलिडे लिस्ट पर.

1 सितंबर- रविवार ( लगभग सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी)

4 सितंबर- श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि, गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.

7 सितंबर- गणेश चतुर्थी, कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा.

8 सितंबर- रविवार होने के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश.

14 सितंबर- बैंकों में दूसरे शनिवार की छुट्टी

15 सितंबर-  रविवार, बैंकों में अवकाश.

16 सितंबर- बारावफात के मौके पर अधिकतर बैंकों की छुट्टी रहेगी.

17 सितंबर- मिलाद-उन-नबी है गंगटोक और रायपुर में बैंक बंद रहेंगे.

18 सितंबर- पंग-लहब सोल, गंगटोक में बंद रहेंगे बैंक

20 सितंबर-  ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बंद रहेंगे बैंक.

22 सितंबर- रविवार, पूरे देश में बैंकों की छुट्टी

21 सितंबर- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, कोची और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.

23 सितंबर को महाराजा हरिसिंह जन्मदिवस, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद.

28 सितंबर- चौथा शनिवार, बंद रहेंगे बैंक

29 सितंबर- रविवार, बंद रहेंगे बैंक

बता दें, 15 दिन बैंकों की छुट्टी का मतलब यह नहीं है कि देशभर के बैंक 15 दिन बंद रहेंगे. आरबीआई स्थान विशेष के पर्व त्योहार और खास मौके के लिए यह छुट्टियां जारी करता है. उदाहरण के लिए 23 सितंबर को महाराजा हरिसिंह के जन्मदिवस के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि देश के अन्य हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे. 

Also Read: Kal Ka Mausam: 27 से 29 अगस्त तक यूपी में भारी बारिश, 30 से ज्यादा जिलों के लिए IMD का अलर्ट

रणक्षेत्र बना हावड़ा ब्रिज और संतरागाछी, बैरिकेड तोड़ी गई, आंसू गैस के गोले दागे- देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version