23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Holiday: RBI ने 10 अक्टूबर को बैंकों में क्यों दी छुट्टी, क्या 11-12 को भी बंद रहेंगे बैंक? 

Bank Holiday: आइए जानते हैं क्या 11 और 12 अक्टूबर को भी बंद रहेंगे बैंक?

Bank Holiday: अक्टूबर का महीना त्योहारों से भरा होता है, और इस दौरान 15 दिनों तक बैंकों में छुट्टियां रहने वाली हैं. इनमें विजयदशमी और दीपावली जैसे बड़े त्योहार शामिल हैं. इन छुट्टियों के कारण बैंकों में लगातार चार दिन बंद रहने वाला है, जिससे लंबा वीकेंड मिलेगा. ऐसे में, यदि आपको बैंक से संबंधित कोई कार्य करना है, तो आपको हॉलीडे लिस्ट देख लेनी चाहिए ताकि आपका समय बर्बाद न हो.

इन राज्यों में बैंकों में चार दिन की छुट्टी रहेगी (Banks closed from 10th to 13th October)

अक्टूबर महीने की 15 छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है. इसके अलावा, विभिन्न राज्यों में विशेष त्योहारों के कारण भी बैंक बंद रहेंगे. दशहरा के अवसर पर त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में 10 से 13 अक्टूबर तक बैंकों में लगातार चार दिन की छुट्टी रहेगी, जबकि सिक्किम में 11 से 14 अक्टूबर तक लंबा वीकेंड रहेगा.

इसे भी पढ़ें: Weather Forecast: जाते जाते फिर से सक्रिय हुआ तूफानी चक्रवात,  9 से 11 अक्टूबर तक, 10 से ज्यादा राज्यों में भयंकर बारिश का हाईअलर्ट

बैंक छुट्टी की सूची देखें (Bank Holiday)

  • गुरुवार, 10 अक्टूबर: त्रिपुरा, असम, नागालैंड और बंगाल में दुर्गा पूजा/महासप्तमी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
  • शुक्रवार, 11 अक्टूबर: महाष्टमी/महानवमी/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा (दसैन)/दुर्गा अष्टमी के अवसर पर त्रिपुरा, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, बंगाल और बिहार में बैंकों की छुट्टी होगी.
  • शनिवार, 12 अक्टूबर: महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे.
  • रविवार, 13 अक्टूबर: रविवार का साप्ताहिक अवकाश.
  • सोमवार, 14 अक्टूबर: सिक्किम में दुर्गा पूजा (दसैन) के कारण अवकाश रहेगा.
  • बुधवार, 16 अक्टूबर: लक्ष्मी पूजा के अवसर पर त्रिपुरा और बंगाल में छुट्टी होगी.
  • गुरुवार, 17 अक्टूबर: कर्नाटक, असम और हिमाचल प्रदेश में महर्षि बाल्मिकी जयंती या खाटी बीहू के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
  • बुधवार, 31 अक्टूबर: दिवाली के त्योहार पर सभी बैंक बंद रहेंगे.

RBI जारी करता है बैंक के छुट्टियों का कैलेंडर (Bank Holiday)

हर साल, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) राष्ट्रीय त्योहारों, धार्मिक पर्वों और साप्ताहिक अवकाशों के आधार पर एक छुट्टियों का कैलेंडर जारी करता है. इसी कैलेंडर के अनुसार, विभिन्न बैंकों में छुट्टियों की घोषणा की जाती है. इस कैलेंडर में अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए विशेष छुट्टियों का भी समावेश होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें