Bank Holidays List: 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays List: दो दिन बाद नया महीना दिसंबर शुरू होने वाला है. दिसंबर में बैंक 17 दिन बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपका भी कोई काम अटका पड़ा है तो उसे जल्द करवा लें. यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट.

By Pritish Sahay | November 28, 2024 10:39 PM
an image

Bank Holidays List: आज 28 नवंबर है. दो दिन बाद नया महीना दिसंबर शुरू होने वाला है. दिसंबर में कई खास दिन पड़ने वाले हैं, जिसमें सरकारी दफ्तरों के साथ-साथ बैंकों की भी छुट्टी रहेगी. दिसंबर 17 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आपका कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द पूरी करा लें. हालांकि बैंकों की छुट्टी एक साथ नहीं होगी. अलग-अलग जगहों उनके खास दिन या त्योहारों के अनुसार बैंक बंद रहेंगे. त्योहार के कारण किसी राज्य में अगर बैंक बंद हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि सभी राज्यों में बैंक बंद होंगे. दूसरी जगहों पर हर दिन की तरह बैंक खुले रहेंगे.

कब-कब बंद रहेंगे बैंक

दिसंबर महीने में कुल 17 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. इनमें दूसरा और चौथे शनिवार के साथ ही रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. जानिए दिसंबर में बैंकों की कब-कब छुट्टियां रहने वाली है.

1 दिसंबर 2024- रविवार
3 दिसंबर 2024- सेंट फ्रांसिस जेवियर (गोवा में बैंक बंद)
8 दिसंबर 2024 – रविवार
10 दिसंबर 2024 – मानव अधिकार दिवस
11 दिसंबर 2024 -यूनिसेफ जन्मदिन
14 दिसंबर 2024- दूसरा शनिवार
15 दिसंबर 2024- रविवार
18 दिसंबर 2024- गुरु घासीदास जयंती (चंडीगढ़ में बंद रहेंगे बैंक)
19 दिसंबर 2024- गोवा मुक्ति दिवस (गोवा में बंद रहेंगे बैंक)
22 दिसंबर 2024- रविवार
24 दिसंबर 2024- शहीदी दिवस/क्रिसमस ईव (मेघालय, मिजोरम, पंजाब और चंडीगढ़ में रहेगी छुट्टी)
25 दिसंबर 2024- क्रिसमस (पूरे देश में बैंकों की छुट्टी)
26 दिसंबर 2024- बॉक्सिंग डे और क्वंजा (बंद रहेंगे सभी बैंक)
28 दिसंबर 2024- चौथा शनिवार
29 दिसंबर 2024- रविवार
30 दिसंबर 2024- सोमवार, तमु लोसर (सिक्किम में बंद रहेंगे बैंक)
31 दिसंबर 2024-नववर्ष की पूर्वसंध्या (मिजोरम में बैंकों की छुट्टी)

नोट- सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग होती है. ऊपर की लिस्ट में शामिल छुट्टियां किसी राज्य विशेष के लिए हो सकती है, इस दौरान देश के अन्य हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे.)

Exit mobile version