बैंक कर्मचारी कर रहे हैं निजीकरण का विरोध, 15 और 16 मार्च को भी बंद रहेंगे बैक
सरकार की इस घोषणा का बैंक कर्मचारी व अधिकारी पुरजोर विरोध करेंगे. सभी सरकारी व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की शाखाएं दो दिन बंद रहेंगे. शाखा बंद रहने से करोड़ों रुपये के चेक क्लियरेंस के इंतजार में फंस जायेंगे. पर लोगों के पास विकल्प के तौर पर ऑनलाइन बैंकिंग सेवा मौजूद रहेगी.
बैंक कर्मचारियों के नौ संगठनों से जुड़ी संस्था, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 15 और 16 मार्च को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल ( bank strike) का ऐलान किया. बैंक के लगभग 10 लाख कर्मचारी हड़ताल में रहेंगे . हड़ताल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ किया जा रहा है. इस हड़ताल की वजह से बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे
कैसे कर सकेंगे बैंक के जरूरी काम :
Also Read: राम मंदिर बनने के बाद दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को दर्शन करायेगी सरकार, केजरीवाल ने दोहराया अपना वादा
सरकार की इस घोषणा का बैंक कर्मचारी व अधिकारी पुरजोर विरोध करेंगे. सभी सरकारी व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की शाखाएं दो दिन बंद रहेंगे. शाखा बंद रहने से करोड़ों रुपये के चेक क्लियरेंस के इंतजार में फंस जायेंगे. पर लोगों के पास विकल्प के तौर पर ऑनलाइन बैंकिंग सेवा मौजूद रहेगी.
आरबीआई ने क्या कहा :
Also Read: एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंचा रहा है महाराष्ट्र में कोरोना का आंकड़ा, रविवार को 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आये, 50 की मौत
मार्च माह की शुरुआत के साथ ही नए वित्त वर्ष 2021-22 शुरू हो चुकी है. ऐसे में छुट्टियों के कारण बैंक की शाखाएं भले ही बंद रहें लेकिन आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने कई काम निपटाने में सक्षम हैं. आरबीआई का कहना है कि राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग हो सकती हैं. इसलिए सभी ग्राहक बैंकिंग से जुड़े अपने काम इसी को ध्यान में रखकर तैयार करें.