Delhi: सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया लीगल सेल का को-ऑर्डिनेटर

बांसुरी स्वराज ने कहा कि वह पहले भी कानूनी मामलों में पार्टी की मदद करती रही हैं. बांसुरी स्वराज ने कहा- बात बस इतनी है कि मुझे औपचारिक रूप से दिल्ली भाजपा के कानूनी विभाग की को-ऑर्डिनेटर के रूप में अधिक सक्रिय रूप से पार्टी की सेवा करने का अवसर दिया गया है.

By Agency | March 27, 2023 7:45 AM

Bharatiya Janta Party: दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज की पुत्री बांसुरी स्वराज को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली यूनिट के लीगल सेल का को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है, जिससे उनका सक्रिय राजनीति में प्रवेश सुनिश्चित हो गया है. स्वराज सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती हैं. भाजपा की दिल्ली यूनिट के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्णकालिक प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद प्रदेश यनित में अपनी पहली नियुक्ति में स्वराज को लीगल सेल का को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया.

अधिक सक्रिय रूप से पार्टी की सेवा करने का अवसर

जारी एक पत्र में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि स्वराज की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी और उम्मीद है कि वह भाजपा को मजबूत करेंगी. बांसुरी स्वराज ने कहा कि वह पहले भी कानूनी मामलों में पार्टी की मदद करती रही हैं. बांसुरी स्वराज ने कहा- बात बस इतनी है कि मुझे औपचारिक रूप से दिल्ली भाजपा के कानूनी विभाग की को-ऑर्डिनेटर के रूप में अधिक सक्रिय रूप से पार्टी की सेवा करने का अवसर दिया गया है.

Also Read: उद्धव ठाकरे की राहुल गांधी को चेतावनी, कहा- सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे, गठबंधन में दरार की दी धमकी
बांसुरी स्वराज ने ट्वीट कर कहा धन्यवाद

बांसुरी स्वराज ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के शीर्ष नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा- भाजपा दिल्ली प्रदेश के लीगल सेल का प्रदेश को-ऑर्डिनेटर के रूप में पार्टी की सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, अमित शाह जी, जे पी नड्डा जी, बी एल संतोष, वीरेंद्र सचदेवा, भाजपा की अत्यंत आभारी हूं. भाजपा की दिल्ली यूनिट के एक बयान के अनुसार, स्वराज ने 2007 में बार काउंसिल ऑफ दिल्ली में पंजीकरण कराया और कानूनी पेशे में 16 साल का अनुभव है.

Next Article

Exit mobile version