बराक ओबामा कोरोना से संक्रमित, पीएम मोदी का ट्वीट- शीघ्र स्वस्थ हों आप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि पिछले करीब दो दिन से मेरे गले में खराश थी, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं...उन्होंने कहा, शुक्र है कि मैंने और मिशेल ने कोरोना वैक्‍सीन ले लिया था और बूस्टर डोज भी ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2022 9:19 AM

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि कोरोना से आपके शीघ्र स्वस्थ होने और आपके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मेरी शुभकामनाएं. यह ट्वीट उन्होंने बराक ओबामा को टैग करते हुए किया.

क्‍या कहा बराक ओबामा ने

यहां चर्चा कर दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, हालांकि उनकी पत्नी मिशेल संक्रमित नहीं हैं.

बराक ओबामा का ट्वीट

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि पिछले करीब दो दिन से मेरे गले में खराश थी, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं…उन्होंने कहा, शुक्र है कि मैंने और मिशेल ने कोरोना वैक्‍सीन ले लिया था और बूस्टर डोज भी ली है. ओबामा ने अमेरिकियों को संक्रमण दर में गिरावट के बावजूद कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्‍सीनेशन कराने के लिए प्रोत्साहित किया.


अमेरिका में कोरोना की स्‍थिति

अमेरिका में पिछले एक सप्ताह में करीब 35,000 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि मध्य जनवरी में यह संख्या करीब आठ लाख थी. रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बताया कि अमेरिका में करीब 75.2 प्रतिशत वयस्कों का पूर्ण वैकसीनेशन हो चुका है और इनमें से 47.7 प्रतिशत लोगों ने बूस्टर डोज भी ले ली है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version