Baramulla Attack : बारामूला आतंकी हमले में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर सज्जाद
Baramulla terror attack, Three soldiers martyred, three terrorists killed, Operation going on जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर पुलवामा हमले को दोहराने की नाकाम साजिश की, लेकिन सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और आतंकवादियों के मनसूबे पर पानी फेर दिया. सेना के जवानों ने शहीद हुए जवानों का बदला चंद घंटों में ही ले लिया.
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर पुलवामा हमले को दोहराने की साजिश की, लेकिन सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और आतंकवादियों के मनसूबे पर पानी फेर दिया. सेना के जवानों ने शहीद हुए जवानों का बदला चंद घंटों में ही ले लिया और लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सज्जाद उर्फ हैदर समेत दो आतंकी ढेर हो गये. यह जानकारी आईजी विजय कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि सज्जाद का मारा जाना सुरक्षा बलों और पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.
हालांकि अभी एक की ही बॉडी मिली है. मारे गए आतंकवादी के शव के साथ एक AK-47 राइफल बरामद की गई. ऑपरेशन अभी चल रहा है.
Top LeT commander Sajjad alias Haider killed in Baramulla encounter. It is a big achievement for police and security forces: IGP Kashmir Vijay Kumar
(file pic) pic.twitter.com/dNXSwD4w4o— ANI (@ANI) August 17, 2020
IGP CRPF ऑपरेशन राजेश कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान एक आतंकवादी सेब के पेड़ के ऊपर बैठा था और उसने फिर से सुरक्षा बलों पर फायरिंग की. सुरक्षा बलों ने उसे मार गिराया, अभी ऑपरेशन जारी है. मारे गए आतंकवादी से भारी मात्रा में हथियार और बाकी सामान बरामद हुआ है.
दरअसल जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आज सुबह आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के एक दल पर हमला कर दिया. जिसमें हमले में सीआरपीएफ और पुलिस के तीन जवान शहीद हो गए.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के क्रेरी इलाके में एक नाके पर आज सुबह सुरक्षा बल के एक दल पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गये.
Posted By – Arbind Kumar Mishra