सिख युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल

वीडियो के वायरल होने के बाद सिख समुदाय भड़क गया. सिख समुदाय ने डीएम और एसएसपी से मुलाकात करके आरोपी पर कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2021 6:03 PM
an image

Bareilly Crime News: बरेली के थाना सीबीगंज स्थित ढाबे पर सिख युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद सिख समुदाय भड़क गया. सिख समुदाय ने डीएम और एसएसपी से मुलाकात करके आरोपी पर कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

Also Read: Urs E Razvi: बरेली में उर्स के दौरान कोरोना गाइडलाइंस पर हंगामा, पुलिस ने जायरीनों को रोका, कई जगह कहासुनी

बताया जाता है कि बरेली-दिल्ली हाईवे पर एक सिख युवक खाना खा रहा था. इसी दौरान एक दबंग किस्म के युवक ने उसे पीटना शुरू कर दिया. आरोपी ने सिख युवक की डंडे से पिटाई कर दी. इस दौरान ढाबे पर मौजूद एक शख्स ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वायरल वीडियो में दिखा कि पिटाई के दौरान पीड़ित दर्द से चीख रहा है.

पुलिस के मुताबिक सीबीगंज ढाबे पर सुभाष नगर के खालसा स्कूल के पीछे रहने वाले हर्षप्रीत खाना खा रहा था. इसी दौरान अटरिया गांव का रहने वाला सुभाष लोधी आकर उससे झगड़ा करने लगा और पिटाई कर दी. घटना के बाद हर्षप्रीत ने फोन करके अपने परिचितों को बुला लिया. इसके पहले आरोपी वहां से फरार हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद सिख समुदाय ने पूरे मामले को किसान आंदोलन से जोड़ने की कोशिश की.

Also Read: लखीमपुर मामले में 3 धाराओं में गिरफ्तार की गईं प्रियंका गांधी, आगे क्या है कानूनी रास्ता, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखने के बाद सिख संप्रदाय के प्रबुद्ध लोगों ने डीएम नीतीश कुमार और एसएसपी रोहित सिंह से मुलाकात की. ऐसी भी खबर आई है कि लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर विवाद बढ़ गया. जिसके बाद पीड़ित की पिटाई की गई. हालांकि, पुलिस ने ऐसे आरोपों से इंकार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को जेल भेज दिया गया है. इसको लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे जांच की जा रही है.

(इनपुट: मुहम्मद साजिद, बरेली)

Exit mobile version