12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bastariya Battallion के लिए भर्ती अभियान शुरू, नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में शामिल होंगे युवा

Bastariya Battallion: नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई के मद्देनजर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बस्तरिया बटालियन को मजबूत करने के लिए इरादे से 400 जवानों को भर्ती किया जाएगा. चयन के लिए भर्ती अभियान शुरू हो गया है.

Bastariya Battallion: नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक और कदम उठाया है. इसके तहत, बस्तरिया बटालियन को मजबूत करने के लिए जवानों को भर्ती किया जाएगा. इसी कड़ी में सीआरपीएफ में 400 उम्मीदवारों का चयन करने के लिए भर्ती अभियान शुरू हो गया है. बता दें कि बस्तरिया बटालियन जंगल युद्ध रणनीति में विशेषज्ञता रखने वाली एक स्पेशल यूनिट है. जिसके लिए दक्षिण छत्तीसगढ़ के 3 जिले बीजापुर, दंतेवाड़ा एवं सुकमा के युवाओं को भर्ती किया जाएगा.

अभियान को स्थानीय युवाओं से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 से 20 अक्टूबर तक आयोजित दस दिवसीय अभियान का उद्देश्य सीआरपीएफ की बस्तरिया बटालियन में सामान्य ड्यूटी के लिए कांस्टेबल के पद के लिए 400 उम्मीदवारों का चयन करना है. इससे पहले, सीआरपीएफ (CRPF) ने 2016-17 में भाषा, संस्कृति, स्थलाकृति और जनसांख्यिकी का ज्ञान रखने वाले स्थानीय लोगों की भर्ती के लिए उठाया था, ताकि खुफिया संग्रह और संचालन को मजबूत किया जा सके. सीआरपीएफ के अधिकारियों के मुताबिक, इस अभियान को स्थानीय युवाओं से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जो देश की सेवा करने की तीव्र इच्छा शक्ति के साथ बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं.

4 महीने बाद उठाया गया कदम

रिपोर्ट में सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि युवाओं का यह जोश गृह मंत्रालय द्वारा बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के स्थानीय युवाओं के लिए पात्रता मानदंड को आसान बनाने के लिए अपनाए गए कदम का परिणाम है, ताकि वे सीआरपीएफ में शामिल हो सकें. बताया जाता है कि केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के आदिवासियों के लिए सीआरपीएफ में शामिल होने के लिए शैक्षिक मानदंडों में ढील देने के लगभग 4 महीने बाद यह कदम उठाया गया है.

Also Read: Assembly Elections: गुजरात-हिमाचल में इस बार एक साथ चुनाव, दिवाली से पहले होगा तारीखों का ऐलान!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें