21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बठिंडा मिलिट्री बेस फायरिंग केस में बड़ा खुलासा, गनर देसाई मोहन ने इंसास राइफल चोरी करके 4 साथियों को मार डाला

बठिंडा मिलिट्री बेस फायरिंग मामले में सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गनर देसाई मोहन ने निजी कारणों के चलते अपने चार साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी.

Bathinda Military Base Firing: बठिंडा मिलिट्री बेस फायरिंग मामले में सेना का बड़ा बयान सामने आया है. सेना ने कहा है कि गनर देसाई मोहन ने निजी कारणों के चलते अपने चार साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने पहले इंसास राइफल चुराई. इसके बाद, राइफल से सोते वक्त चार जवानों की हत्या कर दी.

आरोपी ने इस वजह से जवानों पर चलाईं गोलियां

सेना ने बताया कि 9 अप्रैल को आरोपी ने हथियार एवं कारतूस चुराए थे. 12 अप्रैल को सुबह 4.30 बजे जब संतरी ड्यूटी पर था, उस वक्त उसने चारों की हत्या कर दी. पूछताछ में उसने बताया कि जिन जवानों पर उसने गोलियां चलाईं, वह उसे जलील करते थे.

12 अप्रैल को हुई थी फायरिंग की वारदात

बताते चलें कि पंजाब के बठिंडा मिलिटरी स्टेशन में 12 अप्रैल को फायरिंग हुई थी और इस घटना में चार जवानों की मौत हो गई थी. घटना सुबह 4 बजकर 35 मिनट की बताई गई. इसका बाद सेना ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था. वहीं, बठिंडा के एसएसपी जीएस खुराना ने कहा था कि यह कोई आतंकी हमला नहीं है. अंदर का ही कोई मामला है.

आरोपी ने कबूल किया अपना जुर्म

वहीं, 17 अप्रैल को बठिंडा सैन्य अड्डे पर गोलीबारी मामले में एक जवान को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है. पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सैन्य अड्डे पर फायरिंग आपसी झगड़े में हुई.

दर्ज किया गया था मामला

इस मामले में पुलिस ने बताया था कि बठिंडा छावनी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा-302 (हत्या) और सशस्त्र अधिनियम के तहत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. जानकारी के मुताबिक, सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी. ऐसा संदेह था कि इस घटना में गुम हुई एक इंसास राइफल और उसकी 28 गोलियों का इस्तेमाल किया गया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें