जेएनयू में बीबीसी वृत्तचित्र पर विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि किसी को भी भारत की संप्रभुता को रौंदने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. मुरलीधरन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक पार्टी जो स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा होने का दावा करती है, वह देश की संप्रभुता और सुरक्षा नहीं करती है.
कांग्रेस पर निशाना: उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि राहुल गांधी यह कहते हुए यात्रा निकाल रहे हैं कि देश में नफरत है, लेकिन उनकी पार्टी के नेता के बेटे भी इससे अछूते नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी ऐसी नफरत से अछूते नहीं हैं. उनकी ही पार्टी के सदस्य उन्हें गालियां दे रहे हैं. राहुल गांधी को पहले कांग्रेस से नफरत दूर करनी चाहिए.
Rahul Gandhi is conducting a Yatra saying that there is hatred in the country but Antony's son (Anil K Antony) is not free from such hatred. His own party members are abusing him. Rahul Gandhi should first remove hatred from Congress: MoS MEA on Anil K Antony's resignation
— ANI (@ANI) January 25, 2023
जेएनयू में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग पर विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि जेएनयू में पहले भी कुछ ऐसे तत्व थे जो देश विरोधी गतिविधी में शामिल हो चुके हैं. वे देश को तोड़ने की कोशिश भी कर रहे थे. विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि ये टुकडे टुकडे गैंग परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
JNU had some elements earlier also, who were trying to break the country- The tukde tukde gang, they are trying to create trouble. I hope Police will take action against the miscreants: MoS MEA V. Muraleedharan on BBC documentary screening at JNU pic.twitter.com/88BTVED0lJ
— ANI (@ANI) January 25, 2023
एके एंटनी के बेटे ने दिया कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा: गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने बीबीसी के वृत्तचित्र के खिलाफ ट्वीट पर हंगामा होता देख पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. अनिल एंटनी ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने अपने ट्विटर पर त्याग पत्र का एक हिस्सा भी पोस्ट किया. अनिल एंटनी केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी डिजिटल मीडिया के संयोजक और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया एवं डिजिटल संचार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह-समन्वयक के पद से इस्तीफा दे दिया है.
भाषा इनपुट के साथ