Dhoni Retirement : महेंद्र सिंह धौनी को बीसीसीआई देगी फेयरवेल मैच, ये है प्लान

BCCI, organize Farewell match, Mahendra Singh Dhoni, schedule after IPL टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी को लेकर बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि बीसीसीआई धौनी को फेयरवेल मैच देना चाहती है. इसको लेकर प्लान भी बना लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2020 8:15 PM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी को लेकर बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि बीसीसीआई धौनी को फेयरवेल मैच देना चाहती है. इसको लेकर प्लान भी बना लिया गया है.

मालूम हो महेंद्र सिंह धौनी ने 15 अगस्त की शाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, मुझे अब रिटायर्ड समझा जाए. धौनी के बाद टीम इंडिया के खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी संन्यास की घोषणा कर दी. क्रिकेट प्रेमियों को धौनी ने अचानक संन्यास की घोषणा कर एक बार फिर तगड़ा झटका दिया.

संन्यास की घोषणा के बाद से ही धौनी के लिए फेयरवेल मैच की मांग हो रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सबसे पहले मांग रखी कि बीसीसीआई को धौनी के लिए फेयरवेल मैच का आयोजन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उस मैच की मेजबानी झारखंड करने के लिए तैयार है. वहीं धौनी के फैन्य भी कई बार इसकी मांग कर चुके हैं. सोशल मीडिया में तो कुछ समर्थकों और क्रिकेट प्रेमियों ने धौनी की वापसी को लेकर भी बीसीसीआई से मांग कर दी.

बहरहाल बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड आगामी आईपीएल के दौरान इस मामले में धौनी से बात करेगा और फिर उसी के अनुसार आगे का कार्यक्रम तय करेगा.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि फिलहाल कोई अंतर्राष्ट्रीय सीरीज नहीं है. हो सकता है कि आईपीएल के बाद हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है. सूत्र ने बताया, बीसीसीआई हमेशा उनके लिए एक फेयरवेल मैच चाहती थी, लेकिन धौनी एक अलग खिलाड़ी हैं. जब उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा की तो किसी ने भी इसके बारे में सोचा नहीं था. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीसीसीआई आईपीएल के दौरान धौनी से बात करेगी और उनकी राय जानेगी. बीसीसीआई अधिकारी ने ये भी कहा कि चाहे धोनी मानें या ना मानें लेकिन उनके लिए एक स्पेशल समारोह का आयोजन तो जरूर किया जाएगा.

इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने भी धौनी के लिए एक फेयरवेल मैच के आयोजन का समर्थन किया था. मदन लाल ने कहा था कि मुझे सच में खुशी होगी अगर बीसीसीआई धौनी के लिए मैच का आयोजन करता है.

संन्यास के बाद आईसीसी ने भी धौनी की तारीफ की और कहा था कि इस पूर्व भारतीय कप्तान ने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया और उनकी बेहद कमी खलेगी. धौनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं- 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में एकदिवसीय विश्व कप और 2013 में चैंपियन्स ट्रॉफी.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा, महेंद्र सिंह धौनी खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं. वानखेड़े स्टेडियम में 2011 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में उनके विजयी शॉट लगाने की छवि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में छपी हुई है.

गौरतलब है धौनी ने 98 टेस्ट में 4876 रन बनाने के अलावा 256 कैच लपके और 38 स्टंपिंग की जबकि 350 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 10773 रन बनाने के अलावा 321 कैप लपके और 123 स्टंपिंग की. वह भारत की ओर से आखिरी बार पिछले साल आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले. इस मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

धौनी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1617 रन बनाने के अलावा 57 कैच लपके और 34 स्टंपिंग की. उन्होंने छह टेस्ट और 10 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए. धौनी 2006 से 2010 के बीच 656 दिन तक आईसीसी पुरुष एकदिवसीय खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज रहे. उन्होंने 2008 और 2009 में आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेटर चुना गया.

धौनी 2006, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013 और 2014 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम और 2009, 2010, 2012 और 2013 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे. उन्हें 2011 में आईसीसी का स्पिरिट ऑफ क्रिकेट पुरस्कार भी मिला.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version