नयी दिल्ली : जैसे-जैसे त्योहारी सीजन करीब आ रहा है देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. भारत में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 43,263 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, एक दिन में 338 मौतें इस संक्रमण के कारण हुई है. इसी अवधि में 40,567 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,749 हो गयी है. वहीं अब तक इस वायरस से 3,31,39,981 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अभी एक्टिव मामलों की संख्या 3,93,614 है. भारत में पिछले 24 घंटों में दर्ज किये गये नये मामलों और मौतों में से केरल में कल 30,196 मामले और 181 मौतें दर्ज की गयीं. अभी कोरोना का केंद्र केरल ही बना हुआ है. भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 71-करोड़ को पार कर चुका है. अब तक 71,52,54,153 वैक्सीन के डोज लगाये गये हैं.
Also Read: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच दिल्ली में डेंगू के साथ H3N2 वायरस की दस्तक
बुधवार की बात करें तो देश भर में कोरोना के 37,875 नये मामले सामने आये थे. बुधवार को 369 लोगों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 2.16 प्रतिशत दर्ज की गयी है. पिछले नौ दिनों से यह तीन प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत दर्ज की गयी. यह पिछले 75 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है. इस बीमारी से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है.
केरल में बुधवार को कोरोना के 30,196 नये मामले दर्ज किये गये. जबकि 181 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 22,001 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि लगातार पांच दिनों तक दैनिक नये मामलों की संख्या 30 हजार से कम रहने के बाद बुधवार को एक बार फिर वह 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं. यहां संक्रमण की दर बढ़कर 17.63 प्रतिशत हो गयी है.
Also Read: देश में अबतक 71 Cr से ज्यादा को कोरोना वैक्सीन की डोज, जानें 18 से 44 आयु वर्ग के कितने लोगों को दी गई खुराक
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार से शुरू हो रहे गणेश उत्सव के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत सार्वजनिक पंडालों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा समारोह के दौरान जुलूस में भाग लेने वालों की संख्या को भी सीमित कर दिया गया है. बीएमसी ने मंगलवार को यह नये दिशा-निर्देश जारी किए, जिसके मुताबिक सार्वजनिक पंडालों में मूर्ति लाने और विसर्जन के लिए ले जाते समय 10 से अधिक लोग मौजूद नहीं होंगे. घर में मूर्ति लाने और विसर्जन के लिए ले जाते समय अधिकतम पांच लोग ही मौजूद रहेंगे.
Posted By: Amlesh Nandan.