Breaking News LIVE: दिल्ली में आज आये कोरोना के 739 नये मामले, 5 की मौत

Breaking News LIVE: जम्मू-कश्मीर में गुरुवार अहले सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. पंजाब और यूपी में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी. रूस और यूक्रेन विवाद पर अमेरिका ने जताई उम्मीद, रूस के हमला करने पर अमेरिका के पक्ष में खड़ा होगा भारत. देश-दुनिया के ताजा समाचार के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2022 8:59 PM

मुख्य बातें

Breaking News LIVE: जम्मू-कश्मीर में गुरुवार अहले सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. पंजाब और यूपी में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी. रूस और यूक्रेन विवाद पर अमेरिका ने जताई उम्मीद, रूस के हमला करने पर अमेरिका के पक्ष में खड़ा होगा भारत. देश-दुनिया के ताजा समाचार के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

दिल्ली में आज आये कोरोना के 739 नये मामले, 5 की मौत

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 739 नये मामले सामने आये हैं जबकि 5 लोगों की मौत हुई है.

जेपीएससी का संशोधित रिजल्ट जारी

जेपीएससी का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया है. मुख्य परीक्षा के लिए 4885 उम्मीदवार चयनित हुए हैं.

कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिजाब मामले पर सुनवाई कल तक के लिए टाली

कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिजाब मामले पर सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है. लड़कियों की तरफ से हिजाब को अनुमति देने की वकालत करने वाले वकील ने कहा कि हिजाब पर बैन असंवैधानिक है.

चन्नी ने कहा-मेरे बयान को गलत तरीके से प्रचारित किया गया

चरणजीत सिंह चन्नी ने आज अपने बिहार-यूपी के भैया वाले बयान पर स्पष्टीकरण दिया है और कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रचारित किया गया है. चन्नी ने कहा कि मैंने प्रवासियों पर कोई टिप्पणी नहीं की थी, मैंने आप के लोगों पर प्रतिक्रिया दी थी.

मणिपुर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा

मणिपुर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, इंफाल हवाईअड्डे सीएम एन बीरेन सिंह ने किया स्वागत.

मुजफ्फरनगर में दो स्कूली बसों में टक्कर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खटीमा-पानीपत राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को दो स्कूल बसों में टक्कर हो गई. हादसे में चार बच्चों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घायलों में बसों के चालक भी शामिल हैं.बच्चों को मेरठ के अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया है.

डबल इंजन की सरकार आई तो माफियाओं की विदाई तय- पीएम मोदी

पंजाब के अबोहर में पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि, प्रदेश में अगर डबल इंजन की सरकार आई तो माफियाओं की विदाई तय. पीएम मोदी ने कहा डबल इंजन की सरकार में नशा और रेत के माफियाओं की खैर नहीं होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों के कारण किसानों का बहुत नुक्सान हुआ है.

विस्तारा का विमान दिल्ली वापस लौटा

तकनीकी खराबी के बाद विस्तारा का UK-697 विमान दिल्ली वापस लौटा, अमृतसर के लिए भरी थी उड़ान.

हम कांग्रेस पार्टी में किराएदार नहीं हिस्सेदार- मनीष तिवारी

हम कांग्रेस पार्टी में किराएदार नहीं हिस्सेदार हैं, हमने पार्टी को दिए जिदगी के 40 साल. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लिधियाना में ये बातें कही हैं.

कोरोना वायरस के 30,757 नए मामले

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,757 नए मामले आये हैं. वहीं कोरोना से 541 लोगों की मौत हुई है. जबकि, कोरोना से रिकवरी कर 67,538 लोग अपने घरों को लौट गए हैं.

पठानकोट में प्रियंका गांधी की रैली

आज पठानकोट में रैली करेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

कुशीनगर हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख. पीएम मोदी ने कहा कि, हादसे में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

अमेरिका को उम्मीद

रूस और यूक्रेन के बीच जारी विवाद के बीच अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि, अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो भारत अमेरिका के पक्ष में खड़ा होगा.

महसूस किए गए भूकंप के झटके

जम्मू-कश्मीर कटरा के पूर्व में गुरुवार को सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई. वहीं, भूकंप आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गये. भूकंप से नुकसान की अबतक कोई खबर नहीं है.

कुशीनगर में कुएं में गिरने से 9 लड़कियों समेत 13 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां एक कुएं में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई. इनमें 9 लड़कियां और महिलाएं भी शामिल हैं. मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ दर्जन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी हल्दी के दिन मटकोड़वा की रस्म के लिए पहुंची थीं और एक कुंए के पास खड़ी थीं. तभी अचानक कुएं पर लगी लोहे की जाली टूट गई और बड़ा हादसा हो गया.

चारा घोटाले में दोषी लालू यादव का स्वास्थ्य बिगड़ा

रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला में दोषी करार दिये गये लालू प्रसाद का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है. रिम्स में 12 महीने बाद शिफ्ट होने पर प्रस्तुत रिपोर्ट की मानें, तो उनके स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट आयी है. लालू प्रसाद के एक महीने पहले की रिपोर्ट के आकलन के अनुसार, उनकी किडनी 15 से 18 फीसदी ही काम कर रही है.

बिहार के सभी निजी आईटीआई की होगी जांच

बिहार के 1182 निजी आईटीआई की जांच होगी. केंद्र सरकार ने इस संबंध में एक फॉर्मेट तैयार किया है, जिसके अनुसार अगले दो माह में जांच प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा. इसके लिए अधिकारियों की टीम का गठन हो गया है. केंद्र सरकार के निर्देश पर श्रम संसाधन विभाग ने सभी आईटीआइ की माइक्रो स्तर से जांच करने का निर्णय लिया है. जो आईटीआई इस मानक पर खरा नहीं उतरेंगे, उसकी संबद्धता समाप्त की जायेगी.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version