Breaking News LIVE: शाम पांच बजे तक यूपी में 57.43 और पंजाब में 63.44 प्रतिशत मतदान
Breaking News LIVE: यूपी में तीसरे चरण का मतदान शुरू, पंजाब में भी वोटिंग आज. रूस संग युद्ध के खतरे के बीच यूरोपीय संघ ने यूक्रेन के लिए भेजे मेडिकल उपकरण. देश-दुनिया के ताजा समाचार के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
मुख्य बातें
Breaking News LIVE: यूपी में तीसरे चरण का मतदान शुरू, पंजाब में भी वोटिंग आज. रूस संग युद्ध के खतरे के बीच यूरोपीय संघ ने यूक्रेन के लिए भेजे मेडिकल उपकरण. देश-दुनिया के ताजा समाचार के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
लाइव अपडेट
शाम पांच बजे तक यूपी में 57.43 और पंजाब में 63.44 प्रतिशत मतदान
विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज शाम पांच बजे तक यूपी में 57.43 और पंजाब में 63.44 प्रतिशत मतदान होने की खबर है.
तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिले
तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिले. उन्होंने आज उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की.
यूपी के उन्नाव पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर पहले यूपी के उन्नाव पहुंचे हैं. हेलीपैड पर उतरने के बाद उन्होंने हाथ हिलाकर उपस्थित लोगों का स्वागत किया.
हरदोई में पीएम मोदी की रैली
यूपी के हरदोई में पीएम मोदी एक रैली को संबोधित किया. रैली में पीएम मोदी ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार आने के बाद यूपी के लोगों को कट्टा और सट्टा से मुक्ति मिली. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले सपा सरकार उन्हें विकास कार्य करने में कोई समर्थन नहीं करती थी, वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि पहली होली 10 मार्च को भाजपा की बंपर जीत के साथ मनाई जाएगी.
Tweet
केमिकल ड्रम में ब्लास्ट
दिल्ली के उत्तम नगर में केमिकल ड्रम में ब्लास्ट, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल(आजतक न्यूज)
सीएम चन्नी का केजरीवाल पर बड़ा हमला
सीएम चन्नी का केजरीवाल पर बड़ा हमला, कहा- आतंकवादी तो आतंकवादी होता है, मीठा हो या कड़वा
राजस्थान के कोटा में बड़ा हादसा
राजस्थान के कोटा में बड़ा हादसा हुआ है. यहां चंबल नदी में कार गिर गई है. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है.
Tweet
कोरोना के 19,968 नए मामले
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 19,968 नए मामले, एक दिन में 673 लोगों की हुई मौत. वहीं, 48,847 लोग डिर्स्चाज होकर अपने घरों को लैट गए हैं्.
Tweet
सीएम चन्नी ने शिव मंदिर में की पूजा
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना
Tweet
सीएम चन्नी पहुंचे गुरुद्वारा
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मतदान से पहले कटलगढ़ साहिब गुरुद्वारे में दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा, परमात्मा की मर्जी है, लोगों की मर्जी है. हमने अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा कोशिश की है.
2.14 करोड़ वोटर आज करेंगे फैसला
पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर रविवार यानी आज मतदान हो रहा है. प्रदेश के 2.14 करोड़ वोटर आज 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. पंजाब में इस बार कांग्रेस, आप, शिअद-बसपा गठबंधन, भाजपा-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और विभिन्न किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा के बीच बहुकोणीय मुकाबला है.
यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 627 उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान है. इसमें 2.16 करोड़ वोटर्स मैदान में उतरे 627 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. तीसरे चरण में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग है.
सैलानियों के लिए आज से खुलेगा जू सफारी
राजगीर का जू सफारी आय यानी रविवार से देश-दुनिया के सैलानियों के लिए खुल जायेगा. इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों में खुशी है. अब सैलानी पूर्वी भारत के इस अनूठे और अत्याधुनिक जू सफारी में राॅयल बंगाल टाइगर, शेर, तेंदुआ, भालू, हिरण, बारहसिंगा, ब्लैक बक, चीतल, हाॅग डियर आदि वन्य जीवों को करीब से देखने का आनंद उठा सकेंगे.
मनी लाउंड्रिंग के आरोप में ईडी ने दर्ज किया केस
प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद सहित 45 लोगों पर मनी लाउंड्रिंग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. इडी ने यह कार्रवाई सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश के आदेश के आलोक में की. सीबीआइ के तत्कालीन विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने चारा घोटाले के आरसी 38ए-96 और आरसी45ए-96 मामले में दोषी करार अभियुक्तों और मृत अभियुक्तों द्वारा घोटाले के पैसों से खरीदी गयी संपत्ति को जांच के बाद जब्त करने का आदेश दिया था.
लोहरदगा में 10 लाख का इनामी नक्सली समेत नौ लोग गिरफ्तार
सुरक्षा बलों द्वारा आठ फरवरी से ही नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसमें झारखंड जगुआर, जिला बल व सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन शामिल हैं. नौ नक्सलियों की गिरफ्तारी से रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू का दस्ता बिखर गया है. इस दस्ते में रविंद्र के अलावा रंथू उरांव, छोटू खरवार और लाजिम अंसारी ही फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.