Breaking News LIVE : अफगानिस्तान के फैजाबाद में रात 8.30 बजे भूकंप के झटके

दक्षिण-पश्चिमी बुर्किना फासो में सोने के खनन स्थल पर विस्फोट से कम से कम 59 लोगों की मौत होने की खबर है. यमन से एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले में कई देशों के 16 लोग घायल. देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2022 9:26 PM

मुख्य बातें

दक्षिण-पश्चिमी बुर्किना फासो में सोने के खनन स्थल पर विस्फोट से कम से कम 59 लोगों की मौत होने की खबर है. यमन से एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले में कई देशों के 16 लोग घायल. देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

अफगानिस्तान के फैजाबाद में रात 8.30 बजे भूकंप के झटके

अफगानिस्तान के फैजाबाद में रात 8.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. भूकंप की तीव्रता 4.2 बताई जा रही है. अभी तक किसी भी तरह के जानमाल की हानि की सूचना नहीं है.

मध्यप्रदेश सरकार ने सभी कोरोना पाबंदियों को हटाया

मध्यप्रदेश सरकार ने सभी कोरोना पाबंदियों को हटाने का फैसला किया है, जबकि मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या मामले में अबतक 6 गिरफ्तारी

कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या मामले में अबतक 6 की गिरफ्तारी हुई है और 12 लोगों से पूछताछ जारी है. यह जानकारी शिवमोगा के एसपी ने दी.

हिजाब मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू

आज एक बार फिर हिजाब मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गयी है. आज सुबह याचिकाकर्ता लड़की के पिता के साथ मारपीट की गयी थी.

संयुक्त राष्ट्र ने पूर्वी यूक्रेन समेत तीन नए देशों को दी मान्यता

संयुक्त राष्ट्र संघ ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से यूक्रेन के विभाजन पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद दुनिया के तीन देशों को मान्यता दे दी है.

यूक्रेन बंटवारे के बाद यूरोपीय यूनियन ने रूस पर लगाया प्रतिबंध

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, यूरोपीय संघ के विदेश मंत्री आज यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों की मान्यता और यूक्रेन क्षेत्र पर सैनिकों की तैनाती पर रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है.

हिमाचल प्रदेश के ऊना की पटाखा फैक्टरी में आग, 10 की मौत

हिमाचल: ऊना के तालीवाल औद्योगिक क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 6 की मौत

10वीं-12वीं की ऑफलाइन परीक्षा पर रोक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट 10वीं-12वीं की सभी राज्य बोर्डों, सीबीएसई, आईसीएसई और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग द्वारा आयोजित की जाने वाली ऑफलाइन फिजिकल परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा.

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13,405 नए मामले आए

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान के 13,405 नए मामले आए. हालांकि, इस दौरान 34,226 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए. वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से करीब 235 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.

दक्षिण-पश्चिमी बुर्किना फासो में विस्फोट से कम से कम 59 लोगों की मौत

दक्षिण-पश्चिमी बुर्किना फासो में सोने के खनन स्थल पर विस्फोट से कम से कम 59 लोगों की मौत होने की खबर है. दक्षिण-पश्चिमी बुर्किना फासो में सोने की खान के पास भीषण विस्फोट होने से कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. आरटीबी' की खबर के अनुसार, गबोम्ब्लोरा गांव में विस्फोट के बाद क्षेत्रीय अधिकारियों ने हताहत हुए लोगों की संख्या की जानकारी दी. ऐसा माना जा रहा है कि खनन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों के कारण विस्फोट हुआ. विस्फोट के दौरान मौके पर मौजूद एक वन कर्मी ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस' (एपी) से कहा कि मुझे हर तरफ शव नजर आ रहे थे. वह भयावह था. उन्होंने बताया कि पहला विस्फोट सोमवार स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब दो बजे हुआ था और उसके बाद भी कई विस्फोट हुए.

यमन से एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले में कई देशों के 16 लोग घायल

सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि यमन से भेजे गए विस्फोटकों से लदे एक ड्रोन को रोकने और नष्ट करने के दौरान दक्षिणी क्षेत्र में एक हवाईअड्डे पर विभिन्न देशों के 16 लोग घायल हो गए. समाचार एजेंसी ने यमन के हूती विद्रोहियों से लड़ रहे सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन को यह कहते हुए जिक्र किया है कि बम से लदे ड्रोन का निशाना यमन के साथ लगती सीमा के पास सऊदी शहर जिज़ान में किंग अब्दुल्ला हवाई अड्डा था. सऊदी अरब के सरकारी टीवी ने कहा कि तीन लोगों की हालत गंभीर है.

Next Article

Exit mobile version