Breaking News: कर्नाटक के अस्पतालों में भर्ती होने से पहले अब जरूरी नहीं कोविड19 की टेस्टिंग

Breaking News: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की आशंका बरकरार है, तो उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान आज संपन्न हो गया. कर्नाटक के अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की कोरोना जांच की अनिवार्यता खत्म कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2022 10:34 PM

मुख्य बातें

Breaking News: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की आशंका बरकरार है, तो उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान आज संपन्न हो गया. कर्नाटक के अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की कोरोना जांच की अनिवार्यता खत्म कर दी गयी है.

लाइव अपडेट

कर्नाटक में भर्ती होने से पहले जरूरी नहीं कोविड19 की टेस्टिंग

कर्नाटक के अस्पतालों में मरीज को भर्ती करने से पहले बिना लक्षण वाले लोगों की कोरोना टेस्टिंग नहीं होगी. कर्नाटक के मंत्री ने यह जानकारी दी है. मंत्री ने कहा है कि सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये गये हैं.

यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र महासभा की मीटिंग

यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आज एक बैठक की. बैठक में यूक्रेन अधिकृत क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की गयी.

नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं लेगी महाराष्ट्र सरकार

शिव सेना के राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने कहा है कि ईडी के द्वारा गिरफ्तार किये गये महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक से इस्तीफा नहीं लिया जायेगा. नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने मांग की थी कि एनसीपी नेता और मंत्री का इस्तीफा लिया जाना चाहिए.

ईडी ने नवाब की 14 दिन की रिमांड मांगी, कोर्ट में चल रही सुनवाई

ईडी ने नवाब मलिक की 14 दिन की रिमांड मांगी है. मुंबई की एक अदालत में इस मामले की सुनवाई चल रही है. ईडी के वकील ने कोर्ट में कहा है कि अनीस मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं. इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए. कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच जोरदार बहस चल रही है.

AAP ने पंजाब के चुनाव पदाधिकारी को लिखी चिठी

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में ईवीएम की सुरक्षा पर चिंता जतायी है. पंजाब के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक चिट्ठी लिखी है. इसमें कहा गया है कि पूरे पंजाब में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम आयोग को उठाना चाहिए.

नवाब मलिक को ईडी ने कोर्ट में किया पेश

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को ईडी ने मुंबई स्थित स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया. उन्हें आज ही ईडी ने दाऊद इब्राहीम मनी लाउंडरिंग केस में गिरफ्तार किया है. इस बीच, एनसीपी के शीर्ष नेता शरद पवार के आवास पर महाराष्ट्र के मंत्रियों और एनसीपी नेताओं की अहम बैठक चल रही है.

पश्चिम बंगाल में अनीस खान की मौत मामले में दो गिरफ्तार

अनीस खान की मौत के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक होम गार्ड का जवान है, तो दूसरा सिविक वॉलेंटियर. पश्चिम बंगाल सरकार ने अनीस की मौत के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है.

शरद पवार के आवास पर मंत्रियों की बैठक

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एवं एनसीपी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार के आवास पर एक बैठक बुलायी गयी है. बैठक में महाराष्ट्र सरकार के सभी मंत्री शामिल हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शरद पवार के आवास पर मंत्रियों का आना शुरू हो गया है.

वन रैंक वन पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

सेना के पूर्व जवानों एवं अधिकारियों की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. सुरक्षा बलों के लिए बनी वन रैंक वन पेंशन (OROP) योजना से जुड़ी पूर्व सैनिकों की याचिका पर बुधवार को सुनवाई करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया.

नवाब मलिक का मेडिकल करायेगी ईडी

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक का मेडिकल कराने जा रहा है. दाऊद इब्राहीम मनी लाउंडरिंग केस में महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक से ईडी पूछताछ कर रही है.

फ्रांस से तीन और राफेल भारत पहुंचे

भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल राफेल विमान की खेप का भारत आना जारी है. मंगलवार की शाम को तीन राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंचे. फ्रांस के एयरबेस से उड़ान भरने के बाद ये विमान सीधे भारत पहुंचे हैं. यूएई की वायुसेना ने रास्ते में विमान में ईंधन भरने की व्यवस्था की.

रूसी नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली एयरपोर्ट पर रूसी नागरिक गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ.(आजतक न्यूज)

शायर मुनव्वर राना का वोटर लिस्ट में नाम नहीं

मशहूर शायर मुनव्वर राना का वोटर लिस्ट में नाम नहीं, इसपर उन्होंने नाराजगी जताई है. (टीवी न्यूज)

ईडी की पूछताछ पर भड़के शिवसेना नेता संजय राउत

नवाब मलिक से ईडी की पूछताछ पर शिवसेना नेता संजय राउत केन्द्र सरकार से नाराजगी जताई है. संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को जिस तरह से ED के लोग उनके घर में जाकर लेकर गए हैं, यह महाराष्ट्र सरकार के लिए चुनौती है. पुराने मामलों को निकालकर सबकी जांच हो रही है. आप जांच कर सकते हैं. 2024 के बाद आप की भी जांच होगी.

दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप

गाजियाबाद में दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप, परिजनों ने दर्ज कराई प्राथमिकी. (आजतक न्यूज)

कोरोना वायरस के 15,102 नए मामले

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,102 नए मामले सामने आये हैं. वहीं, कोरोना से 278 लोगों की हुई है. जबकि, 31,377 रिकवरी कर अपने घरों को लौट गये हैं.

यूक्रेन की सीमा पर दिखे आर्मी ट्रक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन की सीमा के पास दक्षिणी बेलारूस में 100 से अधिक सैन्य वाहनों और दर्जनों सैन्य तंबु नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में एक नया फील्ड अस्पताल और पश्चिमी रूस में भारी उपकरण ट्रांसपोर्टर भी नजर आ रहे हैं. रूस-यूक्रेन के बीच जारी संकट के बीच एक वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि रूसी सैन्य वाहन राष्ट्रपति पुतिन के यूक्रेन में अलगाववादी नियंत्रित क्षेत्र डोनेट्स्क में सैनिकों को तैनात करने के फैसले के बाद वहां एंट्री कर चुके हैं.

यूक्रेन से लौटे 242 भारतीय छात्रों ने बताया कैसे थे हालात

एयर इंडिया की फ्लाइट से 242 भारतीय नागरिक स्वदेश लौट आये हैं. यूक्रेन से लौटे मेडिकल के छात्र शिवम चौधरी ने कहा कि,वहां का माहौल ठीक है लेकिन जो बाते सामने आ रही है उसके मद्देनज़र हम भारत वापस आ गए हैं. मेडिकल की पढ़ाई करने वाली गईं साक्षी कहती हैं कि वहां हालात बहुत खराब है. देर रात फायरिंग की आवाज से डर लगने लगता था अब राहत महसूस हो रहा है.

झारखंड में नयी शराब नीति लागू करने की तैयारी?

झारखंड में एक अप्रैल से नयी शराब नीति लागू करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उत्पाद विभाग ने शराब नीति का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. अब उसे कैबिनेट में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. नयी उत्पाद नीति में एक्ट, बार पॉलिसी, होलसेल पॉलिसी, रिटेल पॉलिसी व कंट्री लीकर पॉलिसी में परिवर्तन का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

झारखंड शिक्षक नियुक्ति नियमावली की अधिसूचना जारी

झारखंड में हाइस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. कैबिनेट से नियुक्ति नियमावली में संशोधन को स्वीकृति मिलने के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने मंगलवार को संशोधित नियमावली अधिसूचना जारी कर दी है. नियमावली में शिक्षक नियुक्ति की योग्यता के प्रावधान में भी बदलाव किया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा एनसीटीई के दिशा-निर्देश के अनुरूप शिक्षक नियुक्ति की योग्यता के मापदंड में बदलाव किया गया है.

Next Article

Exit mobile version