Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंची खूबसूरत साध्वी, Video देख हैरान हुए लोग, वायरल
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है. देश-दुनिया से साधु-संत पवित्र संगम तट पर स्नान करने प्रयागराज पहुंच रहे हैं. पहले दिन रिकॉर्ड 1.5 करोड़ लोगों ने आस्था की डूबकी लगाई.
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में हठयोगी और नागा साधु, लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. महाकुंभ में एक साध्वी अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर लोग शेयर करने लगे. हर ओर उनकी चर्चा हो रही है. वजह है, उनकी खूबसूरती. साध्वी ने मीडिया से बातचीत में जो कहा, उसके बाद नेटिजंस भी एक्टिव हो गए. साध्वी रथ में सवार हैं और पत्रकार के सवालों का जवाब भी दे रही हैं.
खूबसूरत साध्वी के वीडियो में क्या है खास?
महाकुंभ में पवित्र स्नान करने प्रयागराज पहुंची साध्वी से एक महिला पत्रकार ने उनकी खूबसूरती को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए उसका जवाब दिया. वायरल वीडियो में पत्रकार ने जब उनसे पूछा, कहां से आई हैं और उनका संन्यास जीवन कब और कैसे आरंभ हुआ? इस पर साध्वी ने कहा, वो उत्तराखंड से आई हैं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं.
मुझे जो करना था मैं कर चुकी हूं : साध्वी
महाकुंभ में अपनी खूबसूरती के कारण चर्चा में आईं साध्वी से पत्रकार ने पूछा, इतनी खूबसूरत होने के बावजूद आपने संन्यास क्यों चुना? इस पर साध्वी ने कहा- मुझे जो करना था, वह मैं कर चुकी हूं. इस जीवन में मुझे सुकून मिलता है. उन्होंने बताया, वो अभी 30 वर्ष की हैं और दो साल पहले उन्होंने संन्यास धर्म अपनाया है.
साध्वी के वीडियो में लगातार लोग दे रहे अपनी प्रतिक्रिया
उत्तराखंड से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने आईं साध्वी के वीडियो पर लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों ने उनकी सराहना की, तो कई ने उन्हें ढोंगी करार दिया. शुभांगी पंडित नाम की एक यूजर ने साध्वी का वीडियो शेयर किया है, जिसे अब तक 10 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. एक यूजर ने उनपर गंभीर आरोप लगा दिया. एक्स पर लिखा, “वह साध्वी नहीं हैं, वह एक पेशेवर होस्ट हैं, वह विवाह और सार्वजनिक समारोहों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की मेजबानी करती हैं.” एक अन्य यूजर ने पत्रकार के सवाल पर नाराजगी जाहिर की और लिखा, “क्या घटिया मानसिकता है लोगों की, सुंदर होने का साध्वी बनने से क्या संबंध, जो बाकी साधवीं हैं क्या उन्होंने ऐसा बनना इसलिए चुना क्योंकि वह दिखने में सुंदर नहीं थीं?” एक यूजर ने तो उनके मेकअप करने पर ही सवाल उठा दिया. एक्स पर लिखा, “इतना मेकअप कौन सी साध्वी पोतती है बहन?असली साधु साध्वी तो अपने अंदर के तेज से ही सुंदर दिखते और चमकते हैं.”