18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने से पहले राज्य का दर्जा बहाल करे केंद्र सरकार, गुपकार की मांग

पीपल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (गुपकार) के प्रवक्ता एमवाई तारिगामी ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराना चाहती है, तो उसे इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा फिर से दे देना चाहिए.

पीपल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (गुपकार) के प्रवक्ता एमवाई तारिगामी ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराना चाहती है, तो उसे इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा फिर से दे देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारे साथ बैठक के दौरान हमारी बातें तो सुनी लेकिन उस विचार-विमर्श के परिणाम निराशाजनक हैं. जम्मू-कश्मीर पर इतने सारे प्रतिबंध हमें मंजूर नहीं हैं. हमने यह भी कहा कि बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया था जो अब तक पूरा नहीं किया गया है.

गौरतलब है कि रविवार को गुपकार के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला के आवास पर बैठक हुई थी, जिसमें नेताओं ने यह मांग की कि सरकार अगर प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराना चाहती है, तो उसे पहले प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए.

Also Read: एल्गार परिषद केस में गिरफ्तार फादर स्टेन स्वामी का मुंबई में निधन, ये है उनका झारखंड कनेक्शन

बैठक में गठबंधन की उपाध्यक्ष एवं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, तारिगामी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता हसनैन मसूदी, पीपल्स मूवमेंट के प्रमुख जावेद मुस्तफा मीर और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुजफ्फर अहमद शाह शामिल हुए. तारिगामी ने बताया कि 24 जून को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक के बारे में चर्चा करने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें