NEET परीक्षा से कुछ घंटे पहले युवक का शव बरामद, दबाव में था छात्र, पुलिस ने कही ये बड़ी बात

NEET 2021 : पुलिस की ओर से मीडिया को यह जानकारी दी गयी है कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. लेकिन स्थितियों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि छात्र ने आत्महत्या की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2021 4:38 PM

नीट परीक्षा से कुछ घंटे पहले 19 वर्षीय युवक की लाश उसके घर से बरामद की गयी है. यह घटना तमिलनाडु के सलेम जिले की है. छात्र की पहचान एस धनुष के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि ऐसी आशंका है कि नीट एग्जाम में फेल हो जाने के डर से उसने आत्महत्या कर ली है.

पुलिस की ओर से मीडिया को यह जानकारी दी गयी है कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. लेकिन स्थितियों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि छात्र ने आत्महत्या की है.

 परीक्षा को लेकर दबाव में था छात्र

एआईएडीएमके के पूर्व मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने द्रमुक पर नीट को खत्म करने के अपने चुनावी वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस वजह से छात्रों में भ्रम की स्थिति बनी कि परीक्षा होगी या नहीं होगी. गौरतलब है कि तमिलनाडु में नीट परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति लगातार बनी हुई है जिसकी वजह से यहां आत्महत्या के कई मामले भी सामने आये हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version