23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon Session से पहले 19 जुलाई को बीजेपी ने बुलाई एनडीए की अहम बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

इस बैठक के दौरान मानसून सेशन को सुचारु तरीके से चलाने के लिए सरकार की तरफ से इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की मांग की जाएगी. केवल यहीं नहीं, सभी विपक्षी दल भी अपने-अपने मुद्दे सरकार के समक्ष रखेंगे, जिन मुद्दों पर वे चर्चा करना चाहते हैं.

Parliament Monsoon Session: पार्लियामेंट का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होने वाला है. इस सेशन में अपनी राजनीति पर चर्चा और विचार विमर्श करने के लिए बीजेपी ने सत्र शुरू होने से एक दिन पहले यानी कि 19 जुलाई को एनडीए गठबंधन की एक अहम बैठक बुलाई है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक एनडीए में शामिल सभी सहयोगी दलों के लोकसभा और राज्यसभा फ्लोर लीडर्स की यह बैठक शाम के साढ़े पांच बजे से संसद भवन परिसर में ही होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बैठक से पहले सरकार ने संसद सत्र पर विचार विमर्श करने के लिए दोपहर तीन बजे के बाद एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है.

राजनीतिक दलों से मांगा जाएगा सहयोग

सामने आयी जानकारी के अनुसार सरकार ने संसद के दोनों ही सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को इस सर्वदलीय बैठक के लिए आमंत्रण भेजा है. इस बैठक के दौरान मानसून सेशन को सुचारु तरीके से चलाने के लिए सरकार की तरफ से इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की मांग की जाएगी. केवल यहीं नहीं, सभी विपक्षी दल भी अपने-अपने मुद्दे सरकार के समक्ष रखेंगे, जिन मुद्दों पर वे चर्चा करना चाहते हैं.

हंगामेदार हो सकता है मानसून सत्र

यह सर्वदलीय बैठक समाप्त होने के बाद बीजेपी उसी दिन एनडीए के सहयोगी दलों के साथ एक अहम बैठक करेगी. इस बैठक के दौरान संसद सत्र की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी. विपक्षी दलों की एकता को की मुहीम को ध्यान के रखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इस बार मानसून सत्र काफी धमाकेदार हो सकता है. जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि, कर्नाटक में कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई है जिसके बाद पार्टी काफी उत्साहित हो गयी है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि, विपक्षी दलों के बीच बढ़ रही स्वीकार्यता को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी संसद के अंदर भी बीजेपी सरकार को घेरते हुए दिख सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें