हर महीने आप सुनते हैं पीएम मोदी का रेडियो शो ‘मन की बात’, मगर क्या जानते हैं कि कैसे होता है रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो शो 'मन की बात' का 100वां एपिसोड दुनियाभर में प्रसारित होने के लिए तैयार है. केंद्र सरकार ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री द्वारा रेडियो शो को कैसे रिकॉर्ड किया जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2023 6:36 AM

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने रेडियो पर ‘मन की बात’ करते हैं. आम तौर पर यह मासिक कार्यक्रम रविवार को ही रेडियो के जरिए पेश किया जाता है. आज यानी रविवार 30 अप्रैल, 2023 को भी रेडियो के जरिए पीएम मोदी की मन की बात प्रसारित की जाएगी. पीएम मोदी की मन की बात का यह सौवां एपिसोड है और इसे लेकर देश-दुनिया में पूरा प्रचार किया जा रहा है या किया गया है.

खासकर, अभी कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होना है, तो इस मासिक कार्यक्रम का महत्व कुछ अधिक ही है. हम सभी मन की बात मासिक कार्यक्रम को हर महीने रेडियो पर सुनते हैं, लेकिन पीएम मोदी के मन की बात मासिक रेडियो शो कैसे रिकॉर्ड होता है, इसे बहुत कम लोग ही जानते हैं. अंग्रेजी के अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर यूट्यूब के जरिए उसे पेश किया गया है. आइए, जानते हैं कि यह पीएम मोदी का मासिक रेडियो शो कैसे पेश होता है?

बिना स्क्रिप्ट के राष्ट्र को संबोधित करते हैं पीएम मोदी

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो शो ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड दुनियाभर में प्रसारित होने के लिए तैयार है. केंद्र सरकार ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री द्वारा रेडियो शो को कैसे रिकॉर्ड किया जाता है. वीडियो में रिकॉर्डिंग स्टूडियो में जाने से पहले पीएम मोदी को रेडियो तकनीशियनों के एक ग्रुप के साथ बातचीत करते हैं. उसके बाद वे बिना किसी स्क्रिप्ट के राष्ट्र को संबोधित करते हैं.

https://twitter.com/Ghadialbabu/status/1652352458683994115
Also Read: Mann Ki Baat 100th Episode: रविवार को PM की मन की बात का सीधा प्रसारण, जानें कब और कैसे सुनें यह प्रोग्राम

अमेरिका में भी प्रसारित होगी मन की बात

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो शो ‘मन की बात’ हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे अलग-अलग मुद्दों पर पेश करते हैं. 30 अप्रैल को इस मासिक रेडियो शो का 100वां एपिसोड रेडियो पर प्रसारित किया जाएगा. इस ऐतिहासिक क्षण को संयुक्त राष्ट्र की ओर से भी प्रसारित किया जाएगा. इसके साथ ही, इसे अमेरिका में भी प्रसारित किया जाएगा. न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास सामुदायिक संगठनों के साथ न्यू जर्सी में भारतीय-अमेरिकी और प्रवासी समुदाय के सदस्यों के लिए ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के प्रसारण की मेजबानी भी कर रहा है.

वीडियो : साभार हिंदुस्तान टाइम्स

Next Article

Exit mobile version