ममता बनर्जी ने की सात सीटों पर जल्द उपचुनाव की मांग, राज्य में कोरोना संकट नियंत्रित होने का दिया हवाला

पश्चिम बंगाल में सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव लंबित हैं. माना जा रहा है जल्द ही चुनाव आयोग राज्य की सात विधानसभा सीट (जंगीपुर, शमशेरगंज, खड़दह, भवानीपुर, दीनहाटा, शांतिपुर और गोशाबा) के उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है. ऐसा माना जा रहा है सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर से उपचुनाव लड़ सकती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2021 5:51 PM

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को चुनाव आयोग से जल्द से जल्द उपचुनाव कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग को जल्द उपचुनाव की तारीखों का ऐलान करना चाहिए. दरअसल, पश्चिम बंगाल में सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव लंबित हैं. माना जा रहा है जल्द ही चुनाव आयोग राज्य की सात विधानसभा सीट (जंगीपुर, शमशेरगंज, खड़दह, भवानीपुर, दीनहाटा, शांतिपुर और गोशाबा) के उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है. ऐसा माना जा रहा है सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर से उपचुनाव लड़ सकती हैं.

Also Read: Durga Puja 2021: वैक्सीनेशन करवा चुके लोगों को माता के दर्शन की इजाजत, पंडाल के लिए भी गाइडलाइंस

दो मई को निकले पश्चिम बंगाल चुनाव के परिणाम में नंदीग्राम विधानसभी सीट से सीएम ममता बनर्जी हार गई थीं. उन्हें बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने हराया था. अब, सीएम ममता बनर्जी के भवानीपुर से टीएसमी उम्मीदवार बनने की खबर है. अगर संविधान के हिसाब से देखें तो छह महीने के अंदर उपचुनाव नहीं होते हैं तो ममता बनर्जी सीएम पद पर नहीं रह सकती हैं. यही कारण है कि टीएमसी जल्द उपचुनाव कराने की मांग कर रही है.

टीएमसी की टेंशन का कारण

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोरोना संकट नियंत्रित कर लिया गया है. इसको देखते हुए राज्य में उपचुनाव करा लिया जाना चाहिए. चुनाव आयोग को जल्द उपचुनाव की तारीखों का ऐलान करना चाहिए. हमें जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने का अधिकार नहीं है. बता दें इस बार के बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने तीसरी बार बहुमत हासिल किया. ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार सीएम बनीं. वहीं, उन्हें नंदीग्राम सीट से हार मिली. उन्हें सीएम बने रहने के लिए 4 नवंबर के पहले विधायक बनना होगा.


Also Read: चुनावी नतीजों के बाद हिंसा की जांच करेगी CBI, कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर BJP ने ममता को घेरा

अगर टीएमसी के नेताओं को देखें तो सभी एक सुर में जल्द से जल्द उपचुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. कहीं ना कहीं सारी कोशिश ममता बनर्जी को सीएम बनाए रखने की है. इसके पहले टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा भी पश्चिम बंगाल में जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग कर चुके हैं. इस मामले को लेकर टीएमसी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल भी चुनाव आयोग से मुलाकात कर चुका है. अब, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने फिर से उपचुनाव कराने की मांग आयोग से की है.

Next Article

Exit mobile version