मालदा: पत्नी से छेड़खानी का विरोध किया तो पति की हत्या की, घटना के बाद तनाव, आरोपी फरार
एक शख्स ने पत्नी से छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपी ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक प्रशांत मंडल पर इलाके के माणिक मंडल की हत्या का आरोप है. माणिक मंडल ने पत्नी से अभद्रता और अपमान करने का विरोध किया. इससे नाराज होकर प्रशांत ने माणिक मंडल की हत्या कर दी.
पश्चिम बंगाल के मालदा के माणिकचक थाना क्षेत्र के गोपालपुर ईश्वर टोला में एक शख्स की हत्या के बाद तनाव देखा जा रहा है. बताया जाता है गांव के एक शख्स ने पत्नी से छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपी ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक प्रशांत मंडल पर इलाके के माणिक मंडल की हत्या का आरोप है. माणिक मंडल ने पत्नी से अभद्रता और अपमान करने का विरोध किया. इससे नाराज होकर प्रशांत ने माणिक मंडल की हत्या कर दी.
Also Read: ‘दुआरे सरकार’ कैंप और मुहर्रम के जुलूस से नहीं फैल रहा कोरोना? CM ममता से दिलीप घोष के सवाल
वारदात की सूचना मिलने पर गांव पहुंची पुलिस ने शव जब्त करके पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक के परिवार वालों ने बताया कि मोहल्ले का युवक प्रशांत मंडल कई महीने से माणिक मंडल की पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था. गांव में कई बार उसे समझने के लिए बैठक तक की गई. इसके बाद भी प्रशांत मंडल ने महिला से तंग करना जारी रखा. आरोपी ने शनिवार की सुबह महिला से अभद्रता की और उसे बेइज्जत करने लगा. इसका विरोध माणिक ने किया तो आरोपी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी.
Also Read: चुनावी नतीजों के बाद हिंसा की जांच करेगी CBI, कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर BJP ने ममता को घेरा
गंभीर रूप से घायल माणिक को मौके पर मौजूद ग्रामीण अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर माणिकचक थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने आरोपी के पिता को गिरफ्तार किया है. माणिकचक पुलिस ने कहा कि उन्होंने मुख्य आरोपी प्रशांत की तलाश शुरू की है. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी है.