बंगाल सरकार का पुलिस को निर्देश- 10 दिन में अवैध गोला-बारूद से राज्य को मुक्त करें, ओवैसी ने कही ये बात

Birbhum Massacre: एआईएमआईएम (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि बीरभूम में जो कुछ भी हुआ, वह दिखाता है कि यहां की सरकार मुस्लिमों को अपने पैरों की जूती समझती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2022 6:26 PM

बीरभूम/नयी दिल्ली: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला (Birbhum District) में 8 लोगों को जिंदा जलाये जाने के बाद राजनीति चरम पर है. सरकार एक्शन में है, तो विपक्षी दलों ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार के खिलाफ बयानबाजी तेज कर दी है. भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा है कि ममता बनर्जी बंगाल में तानाशाही कर रही हैं. वहीं, एआईएमआईएम (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि बीरभूम में जो कुछ भी हुआ, वह दिखाता है कि यहां की सरकार मुस्लिमों को अपने पैरों की जूती समझती है.

हिंसा रोकने में नाकाम रही ममता बनर्जी की सरकार

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सबसे बड़े नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीरभूम में एक ही पार्टी के दो गुटों के बीच हिंसा हुई और उसमें कई लोगों की जानें चली गयीं. मरने वालों में बच्चे भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि बीरभूम में हुई इन हत्याओं की मैं घोर निंदा करता हूं. ऐसी हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार हिंसा पर काबू पाने में नाकाम साबित हुई है.

विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले हुए

भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में तानाशाह सरकार है. वर्ष 2021 में विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों को जलाया गया. उन्हें मारा पीटा गया. कई भाजपा कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया गया. बीरभूम में जो हत्याएं हुई हैं, वह सत्ताधारी दल की अंदरूनी लड़ाई है. और इनकी वजह से आम लोग आतंक के माहौल में जी रहे हैं.

Also Read: Birbhum Massacre: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद तृणमूल नेता अनारुल गिरफ्तार
राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेंगे

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की बजाय अपराधियों, अधिकारियों और राजनीतिक दलों का एक नेक्सस काम कर रहा है. सरकार का विरोध करने वालों को या तो रास्ते से हटा दिया जाता है या उन्हें अपमानित किया जाता है. यहां तक कि राज्यपाल के साथ भी वैसा ही व्यवहार किया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी घटनाएं होती रहीं, तो हम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेंगे.

Also Read: Birbhum Massacre: पीएम मोदी ने बीरभूम में 8 लोगों को जिंदा जलाने के मामले में दिया ये बयान
ममता को पहले आना चाहिए था रामपुरहाट

पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने कहा है कि ममता बनर्जी को पहले रामपुरहाट आना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पछले 10-20 सालों में हमने बीरभूम जैसी घटना नहीं देखी. बर्बरता के साथ बीरभूम में लोगों की हत्या की गयी. लोगों को घरों में बंद करके उन्हें जिंदा जला दिया गया.


सीबीआई या एनआईए से जांच करायी जाये

सुकांत मजुमदार ने कहा कि ममता बनर्जी पीड़ित परिवारों को नौकीर और पैसे देकर शवों को खरीदने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अब भी ध्यान नहीं दिया, तो ऐसी बहुत सारी घटनाएं होंगी. वह राज्य की विधि-व्यवस्था को नियंत्रित नहीं कर पायेंगी. हम चाहते हैं कि बीरभूम में हुई घटना की निष्पक्ष जांच हो. सीबीआई या एनआईए को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए.

Also Read: बीरभूम नरसंहार: रामपुरहाट कांड में मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी, आर्थिक सहायता का ममता ने किया ऐलान
मुख्यमंत्री के निर्देश पर अनारुल हुसैन गिरफ्तार

बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने पुलिस को निर्देश दिया है कि 10 दिन का विशेष अभियान चलाकर अवैध हथियारों और गोला-बारूद का पता लगायें और उसे जब्त करें. ममता बनर्जी आज रामपुरहाट एक नंबर ब्लॉक के बागटुई गांव गयीं थीं और पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि बीरभूम नरसंहार के मुख्य आरोपी अनारुल हुसैन को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये. इसके कुछ ही देर बाद उसे तारापीठ से गिरफ्तार कर लिया गया. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी और आर्थिक मदद का ऐलान किया.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version