BDO के सामने कुत्ते की तरह क्यों बर्ताव करने लगा ये शख्स ? देखें वायरल वीडियो
BDO के सामने मेरे द्वारा कुत्ते की तरह बर्ताव किया गया. उन्होंने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया और वहां से चलते बने. जानें श्रीकांत दत्ता ने क्या कहा
Viral Video : पश्चिम बंगाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स कुत्ते की तरह भौंकता नजर आ रहा है. इस वीडियो पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए हम आपको इस वीडियो के संबंध में बताते हैं. दरअसल, वीडियो बंगाल के बांकुड़ा जिले का है जहां राशन कार्ड में उपनाम के गलत लिखे जाने पर एक व्यक्ति ने सरकारी अधिकारी के सामने ‘भौंक’ कर अपना विरोध जताया.
शख्स का नाम श्रीकांत दत्ता है जिन्होंने इस सबंध में न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया भी है. न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राशन कार्ड में मेरे उपनाम को लगातार 3 बार गलत लिखने का काम किया गया. पहले दो बार श्रीकांत मंडल और श्रीकांती लिखा गया था जबकि इस बार मेरा नाम जोकि श्रीकांत दत्ता है उसे श्रीकांत ‘कुत्ता’ लिखा गया. आगे उन्होंने कहा कि मैं फिर से आवेदन के लिए गया था जहां मैंने ज्वाइंट BDO को देखकर अपना विरोध जताया.
#WATCH पश्चिम बंगाल: बांकुड़ा में राशन कार्ड में उपनाम के गलत लिखे जाने पर एक व्यक्ति ने सरकारी अधिकारी के सामने 'भौंक' कर विरोध किया गया। प्रदर्शन का वीडियो वायरल हुआ। (19.11) pic.twitter.com/yqKC58NwPg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2022
श्रीकांत दत्ता ने कहा कि BDO के सामने मेरे द्वारा कुत्ते की तरह बर्ताव किया गया. उन्होंने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया और वहां से चलते बने. हम जैसे आम लोग कितनी बार काम छोड़कर सुधार के लिए आवेदन करने जाएंगे ?
राशन कार्ड में मेरे उपनाम को लगातार 3 बार गलत लिखा गया।पहले दो बार श्रीकांत मंडल और श्रीकांती लिखा गया था जबकि इस बार मेरा नाम जोकि श्रीकांत दत्ता है उसे श्रीकांत कुत्ता लिखा गया। मैं फिर से आवेदन के लिए गया था जहां मैंने ज्वाइंट BDO को देखकर प्रदर्शन किया: श्रीकांत दत्ता(19.11) https://t.co/xbwcTrLXuv pic.twitter.com/II22ABPLwF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2022