21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर 24 परगना में जूट मिल कर्मी को मारी गोली, BJP सांसद अर्जुन सिंह और पुलिस अधिकारी के बीच तीखी बहस

Bengal Violence Update: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव रिजल्ट के निकलने के बाद जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. उत्तर 24 परगना जिले के जगदल और भाटपाड़ा इलाके में बमबाजी और गोलीबारी की घटनाएं जारी हैं. इसी बीच सोमवार को दिनदहाड़े जगदल में शूटआउट की ‍वारदात को अंजाम दिया गया. वारदात में जूट मिल के कर्मी को गोली मार दी गई. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है.

Bengal Violence Update: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव रिजल्ट के निकलने के बाद जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. उत्तर 24 परगना जिले के जगदल और भाटपाड़ा इलाके में बमबाजी और गोलीबारी की घटनाएं जारी हैं. इसी बीच सोमवार को दिनदहाड़े जगदल में शूटआउट की ‍वारदात को अंजाम दिया गया. वारदात में जूट मिल के कर्मी को गोली मार दी गई. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है.

Also Read: GTA में भ्रष्टाचार, कैग से ऑडिट जरूरी, गवर्नर जगदीप धनखड़ के बयान के बाद TMC नाराज, गोरखालैंड की मांग भी तेज

जानकारी के मुताबिक जख्मी श्रमिक का नाम राजू साव है. वो मेघना जूट मिल में काम करता है. श्रमिक के परिजनों का कहना है कि राजन अंसारी नामक एक व्यक्ति रिवॉल्वर लेकर आया था. अचानक बात करने के दौरान उसने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गया. फायरिंग की सूचना मिलने के बाद बैरकपुर के बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह और जगदल थाने के पुलिस अधिकारी में तीखी बहस देखने को मिली. घटना को लेकर सांसद अर्जुन सिंह ने पुलिस से नाराजगी जताई.

बीजेपी सांसद ने घटना को लेकर ममता सरकार को आड़े हाथों लिया. पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाएं रोज करवाई जा रही है. इस घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस है. इलाके में खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इलाके की पुलिस तमाशबीन बनी हुई है. किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस एक घंटे देर से आई. यह पुलिस के लिए शर्मनाक है.

Also Read: Nandigram, Narada Sting Case: अब कलकत्ता हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को हटाने की मांग

बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के राज में सिर्फ यही सब हो रहा है. ममता बनर्जी कहती हैं कि कोई घटना नहीं हो रही है. यहां आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं. यहां आम जनता सुरक्षित नहीं है. दूसरी तरफ तृणमूल नेता संजय सिंह ने घटना के पीछे किसी भी तरह टीएमसी का हाथ होने से इंकार किया. उन्होंने घटना को व्यक्तिगत वजहों से होना बताया. उनके मुताबिक खेल-खेल में आरोपी ने फायरिंग की. पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की मानें तो घटना की जांच जारी है. आरोपी की तलाश की जा रही है. (इनपुट: मनोरंजन, कोलकाता)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें