9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Bengali New Year 2020 Wishes, Images, Quotes, Messages : आज पोइला बैसाख के उपलक्ष्य पर अपनों को भेजें नव वर्ष की ये शुभकामना संदेश

वैशाख माह का पहला दिन बंगाली समुदाय के लिए खास स्थान रखता है. इस दिन को बंगाली समुदाय पोइला बैसाख यानि नव वर्ष के रूप में धूमधाम से मनाते हैं. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अप्रैल को नर्व मनाया जा रहा है. लॉकडाउन को देखते हुए समुदाय के सभी लोग पोइला वैशाख का पर्व अपने-अपने घरों में ही धूमधाम से मनायें. इस दिन बंगाली लोग एक-दूसरे को ‘शुभो नोबो बोरसो’ कह कर नए साल की बधाई देते हैं. आप भी अपना शुभ संदेश, कोट्स और मैसेज भेजकर अपने दोस्तों और रिशतेदारों शुभकामना दे सकते हैं.

वैशाख माह का पहला दिन बंगाली समुदाय के लिए खास स्थान रखता है. इस दिन को बंगाली समुदाय पोइला बैसाख यानी नव वर्ष के रूप में धूमधाम से मनाते हैं. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अप्रैल को नर्व मनाया जा रहा है. लॉकडाउन को देखते हुए समुदाय के सभी लोग पोइला वैशाख का पर्व अपने-अपने घरों में ही धूमधाम से मनायें. मान्यताओं के अनुसार बंगाल में वैशाख महीना काफी शुभ माना जाता है. अपने-अपने घरों की साफ-सफाई कर पूजा-पाठ की जाती है. गणेश-लक्ष्मी के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है. लेकिन इस वर्ष लॉकडाउन को ले सिर्फ पुजारी ही मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. वहीं व्यापारी समुदाय भी इस दिन नया लेखा-जोखा की शुरुआत करते हैं. इस दिन बंगाली लोग एक-दूसरे को ‘शुभो नोबो बोरसो’ कह कर नए साल की बधाई देते हैं. सोशल मीडिया के इस जमाने में व्हाट्सअप से लेकर फेसबुक और अन्य सोशल प्लेटफार्म पर बधाई संदेश दिए जा रहे हैं. आप भी अपने करीबियों को Images, Greeting Cards, Wallpapers भेज सकते हैं.

Also Read: Happy Ambedkar Jayanti 2020 Wishes, Quotes, Images,Messages : आज अंबेडकर जयंती पर अपनों को भेजें अंबेडकर के ये संदेश

भूल जाओ बीते हुए कल को

दिल में बसा लो आने वाले पल को

खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल

नए साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं.

नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो

Happy Bengali New Year!

बीत गया जो साल भूल जायें, इस नए साल को गले लगायें

करते हैं दुआ हम रब से सर झुकाकर, इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके

बंगाली नव वर्ष के साथ खुशियाँ मनायें

Happy Bengali New Year!

May u come up as bright as sun

as cool as water and as sweet as honey

Hope dis Baisakhi fulfil all ur desires n wishes.

Happy Poila Baisakh 2020

नया साल सुख, शांत, समृद्ध‍ि और खुशियां लेकर आए,

मैं आपके लि‍ए यही शुभकामना भेज रहा हूं,

Happy Bengali New Year 2020

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel