बीजेपी की पूर्व पार्षद रेखा कादिरेश की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए सभी आरोपी
Karnataka News बेंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व पार्षद (Former Corporator Rekha Kadiresh) रेखा कादिरेश की गुरुवार को सरेआम हत्या कर दी गयी. पुलिस ने वृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) की पूर्व भाजपा पार्षद रेखा कादिरेश की हत्या मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को तीनों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इस दौरान पुलिस इनसे पूछताछ कर हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाएगी.
Karnataka News बेंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व पार्षद (Former Corporator Rekha Kadiresh) रेखा कादिरेश की गुरुवार को सरेआम हत्या कर दी गयी. पुलिस ने वृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) की पूर्व भाजपा पार्षद रेखा कादिरेश की हत्या मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को तीनों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इस दौरान पुलिस इनसे पूछताछ कर हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाएगी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा की पूर्व पार्षद रेखा कादिरेश की हत्या मामले में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले रविवार को पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, रेखा कादिरेश की हत्या मामले में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पूर्व पार्षद रेखा कादिरेश की गुरुवार सुबह शहर के कॉटनपेट इलाके में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि इस वारदात को बाइक सवार बदमाशों ने उनके ही घर के सामने अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि हमले के बाद रेखा कादिरेश को केंपे गौड़ा आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
BJP former corporator Rekha Kadiresh killed in Bengaluru earlier today, say police
— ANI (@ANI) June 24, 2021
I have asked Bengaluru Police Commissioner to conduct a thorough investigation, the culprits will be arrested soon: Karnataka Home Minister Basavaraja Bommai pic.twitter.com/wN1nAYGCiW
इस हत्या मामले पर कर्नाटक के गृहमंत्री बसावाराज बोम्मई ने कहा कि मैंने बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त से पूरी जांच करने को कहा है, दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इससे पहले 2018 में उनके पति एस कादिरेश की भी हत्या कर दी गई थी. जानकारी के मुताबिक, एस कादिरेश पर हत्या और जबरन वसूली सहित कई मामले दर्ज थे. पुलिस के मुताबिक, कादिरेश की पीटर के साथ रंजिश थी. तब बीएस येदियुरप्पा सहित राज्य बीजेपी के नेताओं ने इस मामले को उठाया था और इसको लेकर जेडी (एस) के विधायक पर आरोप भी लगाए थे. वहीं, रेखा कादिरेश की हत्या के बाद कांग्रेस के नेताओं ने कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं.
Also Read: डेल्टा प्लस वेरिएंट को आईसीएमआर के पूर्व वैज्ञानिक ने बताया बेहद गंभीर, कहा- अगर ये ब्रेन तक पहुंच गया तो न्यूरोलॉजिकल लक्षण ज्यादा पैदा होंगेUpload By Samir