कर्नाटक सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ रेस नजर या रही है. चुनाव से पहले भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में कर्नाटक के लोकायुक्त की छापे की कार्रवाई में बेंगलुरु में भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के आवास से करीब 6 करोड़ रुपए कैश की बरामद किया. आपको बताएं कि, बीजेपी विधायक मदल विरुपाक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल को एंटी करप्शन विभाग ने गुरुवार को 40 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था, इसके बाद, कर्नाटक सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी दल ने उनके आवास और कार्यालयों की तलाशी. प्रशांत मदल के कार्यालय में लोकायुक्त को 40 लाख रिश्वत के अलावा 1.7 करोड़ रुपये भी मिले
भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल को लोकायुक्त अधिकारियों ने उस समय पकड़ा जब वह अपने कार्यालय में रिश्वत स्वीकार ले रहा था. मदल विरुपक्षप्पा ‘कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड’ के अध्यक्ष हैं, जबकि प्रशांत BWSSB (Bengaluru Water Supply and Sewerage Board) के मुख्य लेखा अधिकारी हैं. लोकायुक्त अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार सुबह एक व्यक्ति ने प्रशांत के खिलाफ रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद लोकायुक्त अधिकारियों ने जाल बिछाया और प्रशांत को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए, लोकायुक्त के एक अधिकारी ने कहा, “हमने प्रशांत मदल के कार्यालय में तलाशी ली और 1.7 करोड़ रुपये पाए. हमें संदेह है कि प्रशांत अपने पिता मदल विरुपक्षप्पा की ओर से रिश्वत ले रहे थे. हम उनके कार्यालय में मिले रुपयों के स्रोत की जांच कर रहे हैं.”