15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengaluru Blast: हाथ लगे अहम सबूत, संदिग्ध सीसीटीवी से खुद को बचाता रहा

Bengaluru blast: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट हुआ था जिसके बाद एक संदिग्ध की तलाश जारी है. जांच एजेंसी के हाथ अहम सबूत लगे हैं. जानें अबतक का अपडेट

Bengaluru Blast: बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट मामले की जांच जारी है. इस बीच खबर है कि PFI के पूर्व सदस्य को NIA ने हिरासत में लिया है. इधर, IED विस्फोट से दहल उठा बेंगलुरु का रामेश्वरम कैफे शुक्रवार से फिर खुलने जा रहा है. धमाके की जांच में लगी NIA को संदिग्ध की तलाश है जिसको लेकर इनाम की घोषणा की गई है. संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था जिसके बाद जांच एजेंसी ने संदिग्ध हमलावर के बारे में जानकारी देने पर 10 लाख रुपये नकद इनाम की घोषणा की. संदिग्ध टोपी पहने नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज से जो बात सामने आई है उसके अनुसार, संदिग्ध हमलावर ने कपड़े बदले होंगे और कर्नाटक के तुमकुरु जाने के लिए बस में चढ़ गया होगा.

सीसीटीवी से लगातार बचने की कोशिश करता रहा संदिग्ध

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोगों ने बताया कि हमलावर ने घटना की सुबह कैफे तक पहुंचने के लिए कई सार्वजनिक बसों का इस्तेमाल किया था. एक अधिकारी के हवाले से खबर दी गई है कि बस में बैकपैक, पूरी बाजू की शर्ट, टोपी, फेसमास्क और चश्मा पहने संदिग्ध के नए वीडियो फुटेज की जांच जारी है. जांच के क्रम में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संदिग्ध सीसीटीवी कैमरों से बचने का प्रयास लगातार करता रहा. फुटेज की जांच जारी है. अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर उक्त बातें हिंदुस्तान टाइम्स से कही.

Bengaluru blast: संदिग्ध धमाके के बाद जानें कहां-कहां रुका, हाथ लगे अहम सबूत

02031 Pti03 01 2024 000139B
Rameshwaram cafe after a fire caused by a suspected cylinder explosion

जल्द ही पकड़ लिया जाएगा संदिग्ध को

इस बीच, टी-शर्ट पहने, बिना फेसमास्क, टोपी और चश्मा पहने एक अन्य बस के अंदर बैठे संदिग्ध की तस्वीर भी सामने आई है, हालांकि यह वहीं है इसे सत्यापित नहीं किया गया है. इस बीच कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा है कि मुख्य संदिग्ध ने घटना के बाद अपने कपड़े बदले और बस से यात्रा की. संदिग्ध ने विस्फोट के बाद एक बस से तुमकुरु जिला मुख्यालय शहर की ओर यात्रा की. उन्होंने कहा कि हमें और भी महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं…जैसे वह (संदिग्ध) किस दिशा में गया है और उसने अपने कपड़े कैसे बदले हैं. जो भी बात सामने आई है उसे बताया नहीं जा सकता, क्योंकि मामले की जांच जारी है. पिछले कुछ दिनों में हमें अच्छी लीड मिली हैं. मुझे लगता है कि उसे जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें