Shocking News From Bengaluru बेंगलुरु से शुक्रवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने घर पर मृत पाए गए है. जिसमें एक नौ महीने का बच्चा भी शामिल है. ब्यादरहल्ली पुलिस स्टेशन में इसको लेकर मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
वेस्ट डिवीजन पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात बेंगलुरु में एक घर में नौ महीने के बच्चे सहित एक परिवार के पांच लोग मृत पाए गए. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल से एक ढाई साल की बच्ची बेहोशी की हालत में मिली थी. पुलिस ने उसे बचा लिया था और अब उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, लड़की लगभग चार दिनों तक भूख से मरने के बाद बेहोश हो गई होगी.
वेस्ट डिवीजन पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात बेंगलुरु में एक घर में नौ महीने के बच्चे सहित एक परिवार के पांच लोग मृत पाए गए. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल से एक ढाई साल की बच्ची बेहोशी की हालत में मिली थी. पुलिस ने उसे बचा लिया था और अब उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, लड़की लगभग चार दिनों तक भूख से मरने के बाद बेहोश हो गई होगी.
घटना का खुलासा शुक्रवार को हुआ. पुलिस के मुताबिक, परिवार ने चार दिन पहले खुदकुशी कर ली होगी. मृतकों की पहचान भारती (51) सिंचना (34), सिंधुरानी (31), मधुसागर (25) और एक बच्चा (सिंधुरानी की बेटी) के रूप में हुई है और एकमात्र जीवित लड़की सिंचना की बेटी है. घर के मालिक हलगेरे शंकर के आने के बाद ही घटना का पता चला, जो एक स्थानीय समाचार पत्र के पत्रकार हैं और भारती के पति भी हैं.
पुलिस ने बताया कि हलगेरे शंकर पिछले कुछ दिनों से घर से बाहर था और अपने परिवार के सदस्यों के फोन पर बात नहीं होने के बाद उनसे मिलने पहुंचा. ब्यादरहल्ली पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है. इस केस के सामने आने के बाद लोगों के जहन में दिल्ली के बुराड़ी कांड की यादें ताजा हो गई हैं, जहां दो साल पहले एक घर से ग्यारह शव लटके पाए गए थे.