19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना ट्रेवल हिस्ट्री के कर्नाटक के डॉक्टर ओमिक्रोन से संक्रमित, कॉन्टैक्ट में आने वाले 5 शख्स कोरोना पॉजिटिव

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भारत के कर्नाटक में दो दिसंबर को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के दो मामले सामने आए हैं.

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले मिलने के बाद अब तक दुनिया के करीब 30 देशों में इसका संक्रमण फैल चुका है. भारत में भी कर्नाटक से इसके दो मामले सामने आए हैं. इनमें ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित लोगों में एक 46 साल के डॉक्टर और दूसरे 66 साल के बुजुर्ग शामिल हैं.

सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि कर्नाटक में ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए दो लोगों में से एक 66 साल के बुजुर्ग दक्षिण अफ्रीकी नागरिक हैं और वे भारत आए थे, जबकि दूसरा संक्रमित 46 साल के डॉक्टर का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और वे फिलहाल विदेश की यात्रा भी नहीं किए हैं. इसके बावजूद वे नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं. ओमिक्रोन से संक्रमित दूसरे शख्स के संपर्क में करीब पांच लोग पाए गए है, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भारत के कर्नाटक में दो दिसंबर को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के दो मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित दो लोगों में एक शख्स दक्षिण अफ्रीकी नागरिक हैं और दूसरे शख्स डॉक्टर हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, 66 साल के दक्षिण अफ्रीकी नागरिक कोरोना रोधी टीके की दोनों खुराक लगवा चुके हैं और वे दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीका वापस लौट गए हैं.

वहीं, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित 46 साल के दूसरे मरीज और पेशे से डॉक्टर की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और उन्होंने हाल-फिलहाल में कोई विदेश यात्रा नहीं की है. इन्होंने सिर्फ बुखार की शिकायत की थी. सबसे अहम बात यह है कि दोनों संक्रमित मरीज वैक्सीन ले चुके हैं. इनमें से दक्षिण अफ्रीकी बुजुर्ग नागरिक टीके की दोनों खुराक लगवा चुके हैं, जबकि दूसरे संक्रमित 46 साल के डॉक्टर ने अभी पहली खुराक ही लगवाई है. बताया यह भी जा रहा है कि ओमिक्रोन से संक्रमित दूसरे शख्स के संपर्क में करीब पांच लोग पाए गए है, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Also Read: कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर रांची रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में बढ़ेगी सख्ती, कुछ ऐसी है तैयारी
ओमिक्रोन का लक्षण रहता है माइल्ड

देश-दुनिया के वैज्ञानिकों के अनुसार, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण का लक्षण माइल्ड ही रहता है. इस वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति में सिरदर्द, बदन दर्द और थकावट के लक्षण दिखाई देते हैं. इस नए वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या करीब 50 बताई जा रही है, जिनमें 30 म्यूटेशन स्पाइक प्रोटीन मिले हैं. आम बोलचाल की भाषा में कहे तो स्पाइक प्रोटीन के जरिए वायरस कोशिकाओं के माध्यम से वायरस मानव शरीर में प्रवेश करता है. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ठोस प्रमाण सामने नहीं आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें