Bengaluru Flood: बारिश से थम गई बेंगलुरु की रफ्तार,UBER बुलाने पर आया ट्रेक्टर देखिए हर तरफ तबाही का मंजर
Bengaluru Flood Photos: बेंगलुरु में मूसालाधार बारिश के कारण हर तरफ तबाही का मंजर है. कई लोगों को तो अपने ऑफिस तक पहुंचने के लिए ट्रेक्टर की सवारी का सहारा लेना पड़ा. शहर के सभी झील और तालाब जलमग्न हो गए हैं.
बेंगलुरु में मूसालाधार बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया. राहत कार्यों के लिए नौकाओं और ट्रैक्टरों को लगाना पड़ा. कई आईटी पेशेवर को तो अपने कार्यस्थलों तक पहुंचने के लिए ट्रैक्टर की सवारी का सहारा लेना पड़ा.
बेंगलुरु शहर में अनेक झील, तालाब और नाले लबालब भरे हैं और निचले इलाकों में घरों में पानी भर गया है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. बाढ़ग्रस्त सड़कों पर गुजरने में और अपने गंतव्यों तक पहुंचने में बेंगलुरु वासियों को बहुत मशक्कत करनी पड़ी.
हवाई अड्डा भी जलभराव से अछूता नहीं रहा. अनेक लोगों ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की. इसी तरह के एक पोस्ट में एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें लोगों को शहर के हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर पानी के बीच में से गुजरते देखा जा सकता है.
बाहर आने-जाने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. कैब ड्राइवर्स राइड एक्सेप्ट नहीं कर रहे, जिससे लोगों को आने जाने में और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सरजापुर रोड पर रैंबो ड्राइव लेआउट और सनी ब्रूक्स लेआउट समेत कुछ इलाकों में जलभराव की ऐसी स्थिति है कि सुबह के समय छात्रों और दफ्तर जाने वालों को निकालने के लिए नौकाओं और ट्रैक्टरों का इस्तेमाल करना पड़ा.