Bengaluru News : जेल में 4 साल से सजा काट रही शशिकला की बिगड़ी तबीयत, 27 जनवरी को होनी है रिहाई

Bengaluru News Update तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी वीके शशिकला की तबीयत बुधवार को बिगड़ गयी. जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा उन्हें बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बता दें कि वीके शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में बंगलूरू की केंद्रीय जेल में चार साल की सजा काट रही है. 27 जनवरी को उनकी रिहाई होनी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2021 6:24 PM
an image

Bengaluru News Update तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी वीके शशिकला की तबीयत बुधवार को बिगड़ गयी. जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा उन्हें बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बता दें कि वीके शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में बंगलूरू की केंद्रीय जेल में चार साल की सजा काट रही है. 27 जनवरी को उनकी रिहाई होनी है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शशिकला को बुखार की शिकायत के बाद जेल प्रशासन की ओर से उनके बेहतर इलाज के लिए बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शशिकला की रिहाई तमिलनाडु विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले होने को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला फरवरी 2017 से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक जेल में हैं.

तमिलनाडु की राजनीति में एक समय पर जयललिता की करीबी रही शशिकला का ओहदा और प्रभाव बहुत बड़ा था. बताया जाता है कि 27 जनवरी को रिहा हो रही शशिकला विधानसभा चुनाव में अपना असर छोड़ सकती हैं. पूर्व सीएम जयललिता की करीबी रही शशिकला के बारे में बताया जाता है कि वे उस समय से जयललिता की दोस्त हैं, जब पूर्व मुख्यमंत्री एक फिल्म स्टार थी और राजनीति में एंट्री की थी.

हालांकि, पूर्व सीएम जयललिता की मौत के बाद एआईएडीएमके में आंतरिक कलह के बीच शशिकला प्रदेश की सीएम बनने वाली थी. हालांकि, इसी बीच सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के साथ ही पार्टी में उस वक्त दो गुट बन गए थे. शशिकला के गुट में मौजूदा सीएम ई पलानीस्वामी थे. जबकि, दूसरे गुट के मुखिया उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम थे. बाद में दोनों गुट साथ आ गये और शशिकला को पार्टी से बाहर कर दिया गया.

Also Read: Joe Biden Inauguration 2021 : सबसे युवा सीनेटर रहे जो बाइडेन दो बार नहीं बन पाये थे अमेरिका के राष्ट्रपति

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version