दुनिया के 6 वैश्विक शहरों में से एक है बेंगलुरु, नए प्रवासी हॉटस्पॉट के रुप में मिल रही पहचान-रिपोर्ट
बेंगलुरु में एक वैश्विक शहर बनने की क्षमता है. यहां उच्च वेतन वाली नौकरियों और लक्जरी लाइफ का बेहतर संभावना है. जो इसे अन्य नगरों से अलग कर एक वैश्विक शहर की ओर अग्रसर करता है.
बेंगलुरु दुनिया के छह सबसे अच्छे उभरते शहरों में से एक है. जानी मानी रेटिंग कंपनी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बेंगलुरु में पैसे की कमी नहीं है, और यहां सीखने वाले लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है. इसी कारण नए प्रवासी हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहे शहरों में बेंगलुरु का भी नाम शुमार हो गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में एक वैश्विक शहर बनने की क्षमता है. यहां उच्च वेतन वाली नौकरियों और लक्जरी लाइफ का बेहतर संभावना है. जो इसे अन्य नगरों से अलग कर एक वैश्विक शहर की ओर अग्रसर करता है. ब्लूमबर्ग की ओर से जारी इस सूची में कुआलालंपुर, लिस्बन, दुबई, मैक्सिको सिटी और रियो डी जनेरियो का भी नाम है.
नए प्रवासी हॉटस्पॉट बनता जा रहा बेंगलुरु: ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बेंगलुरु में विदेशी निवेश भी काफी होता है. इसे भारत की स्टार्ट-अप राजधानी भी कहा जाता है. यहां पूंजी का प्रवाह लंदन या सैन फ्रांसिस्को की तुलना में कहीं अधिक है. बेंगलुरु सबसे तेजी से बढ़ते तकनीकी केंद्रों में से एक है. हजारों सफल स्टार्टअप और आईटी कंपनियों का यह घर है. बेंगलुरु अब अधिक से अधिक प्रवासियों को आकर्षित कर रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु के अलावा प्रवासियों के ज्यादा से ज्यादा जान वाले शहरों की लिस्ट में कुआलालंपुर, लिस्बन, दुबई, मैक्सिको सिटी और रियो डी जनेरियो के नाम शामिल हैं.
क्वालालंपुर- मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर वैश्विक शहर है. यहां उपलब्ध संसाधन, कनेक्टिविटी और अंग्रेजी बोलने वाले कर्मचारियों की बढ़ती संख्या के कारण यह एक वैश्विक शहर बन गया है.
लिस्बन: यह यूरोप के सबसे पुरान शहरों में से एक है. मौजूदा समय में लिस्बन शहर ने खुद एक हिप्स्टर ठिकाने के तौर पर प्रतिस्थापित किया है. सबसे खास बात कि वार्षिक वेब शिखर सम्मेलन समेत कई और कार्यक्रमों की यहां मेजबानी होती है. यहां का बीच, नाइट लाइफ और पर्यावरण आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है.
दुबई: इस लिस्ट में दुबई का नाम भी शामिल है. बीते दो सालों से यूरोप में कोरोना के आतंक अन्य समस्याओं के कारण दुबई वैश्विक शहर बनता जा रहा है. यहां दुनिया की सबसे ऊंची इमारत होने के साथ इस शहर को वैश्विक शहर बनाने के लिए भारी निवेश किया जा रहा है.
मेक्सिको सिटी: अमेरिका का यह शहर हमेशा से उद्यमियों और श्रमिकों को लुभाता रहा है. यहां की लग्जरी लाइफ के दुनिया भर के लोग गवाह हैं. कई देशों के लोग यहां आकर रह रहे हैं. सबसे खास बात की वैश्विक शहरों की सूची में यह अग्रणी रहा है.