Bengaluru Violence: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 15 अगस्त के पहले एक भड़काऊ पोस्ट के बाद भड़की इस हिंसा में अभी तक 4 लोगों की मौत हो गई हैं जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. इस हिंसा में उपद्रवियों ने बड़ी संख्या में सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था, जिसमें करोड़ों रूपये की संपत्ति को जलाकर राख कर दिया था. अब राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जो भी नुकसान इस हिंसा के दौरान हुआ है उसकी वसूली उपद्रवियों से की जायेगी.
बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस येदियुरप्पा ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘हमारी सरकार ने केजी हल्ली और डीजी हल्ली में हुई हिंसक घटनाओं के कारण हुए सार्वजनिक और निजी संपत्ति के नुकसान का आकलन करने का निर्णय लिया है और इसकी भरपाई दोषियों से करने का फैसला किया है. हम माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार क्लेम कमिश्नर की नियुक्ति के लिए माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे. डीजे होली और केजी हल्ली हिंसक घटनाओं के दोषियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम – यूएपीए अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर ‘सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील’ एक पोस्ट लिखे जाने के बाद बीते मंगलवार को उग्र भीड़ ने जमकर बवाल काटा और वाहनों को आग लगा दी. भड़की हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हुए हैं. आगजनी और हिंसा की घटना में 50 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. इस पर कर्नाटक के मंत्री ने पहले ही ऐलान किया था कि दंगाईयों से जिस प्रकार उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वसूली की थी, उसी तरह दंगाइयों से संपत्ति की वसूली करेंगे.
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के एक रिश्तेदार द्वारा सोशल मीडिया पर कथित तौर पर ‘सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील’ एक पोस्ट लिखे जाने के बाद एक वर्ग के लोग भड़क उठे जिसके बाद विधायक की संपत्ति और उनके परिवार को निशाना बनाया गया. पुलिस ने दंगे के आरोप में 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.
Posted By : Rajat Kumar