Bengaluru Violence: बेंगलुरु हिंसा के पीछे कांग्रेस का हाथ, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने लगाये गंभीर आरोप

Bengaluru Violence: बेंगलुरु में भड़की इस हिंसा के पीछे कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोगों को बताया जा रहा है. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2020 4:03 PM

Bengaluru Violence: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 15 अगस्त के पहले एक भड़काऊ पोस्ट के बाद भड़की इस हिंसा में अभी तक 4 लोगों की मौत हो गई हैं जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. इस हिंसा में उपद्रवियों ने बड़ी संख्या में सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था, जिसमें करोड़ों रूपये की संपत्ति को जलाकर राख कर दिया था. बेंगलुरु में भड़की इस हिंसा के पीछे कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोगों को बताया जा रहा है. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने बेंगलुरु में भड़की हिंसा पर कहा है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला व्यक्ति कांग्रेस पार्टी का है। अल्पसंख्यक संगठन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (SDPI) यह कर रही है और कांग्रेस इसमें खुलकर शामिल है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर ‘सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील’ एक पोस्ट लिखे जाने के बाद 15 अगस्त के पहले उग्र भीड़ ने जमकर बवाल काटा और वाहनों को आग लगा दी. भड़की हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हुए हैं. आगजनी और हिंसा की घटना में 50 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. इस पर कर्नाटक के मंत्री ने पहले ही ऐलान किया था कि दंगाईयों से जिस प्रकार उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वसूली की थी, उसी तरह दंगाइयों से संपत्ति की वसूली करेंगे. इस हिंसा पर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि जो भी नुकसान इस हिंसा के दौरान हुआ है उसकी वसूली उपद्रवियों से की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version