18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : जब बेंगलुरू हिंसा के दौरान हनुमान मंदिर की रक्षा के लिए मुसलमान युवक खड़े हो गये ढाल बनकर

Bengaluru violence muslim youth make human chain to protect hanuman temple see video : कल रात एक फेसबुक पोस्ट के बाद जिस तरह बेंगलुरू में हिंसा हुई, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए निंदनीय है, लेकिन हिंसा की खबरों के बीच एक ऐसी खबर भी आयी जो सुकून देने वाली है. जब देर रात बेंगलुरू हिंसा की आग में धधक रहा था और धार्मिक उन्माद चरम पर था, सौ मुस्लिम युवक एक हनुमान मंदिर को बचाने के लिए उसकी ढाल बनकर खड़े हो गये.

बेंगलुरू : कल रात एक फेसबुक पोस्ट के बाद जिस तरह बेंगलुरू में हिंसा हुई, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए निंदनीय है, लेकिन हिंसा की खबरों के बीच एक ऐसी खबर भी आयी जो सुकून देने वाली है. जब देर रात बेंगलुरू हिंसा की आग में धधक रहा था और धार्मिक उन्माद चरम पर था, सौ मुस्लिम युवक एक हनुमान मंदिर को बचाने के लिए उसकी ढाल बनकर खड़े हो गये.

जानकारी के अनुसार जब इन युवकों ने उपद्रवियों को मंदिर की तरफ बढ़ता देखा, तो लगभग सौ युवको ह्यूमन चेन बनाकर खड़े हो गये और मानवता की मिसाल कायम की. यह हनुमान मंदिर शामपुरा मेन रोड इलाके में स्थित है.

इलाके के वरिष्ठ लोगों ने बताया कि कुछ लोग बाइक पर आये और उनकी गतिविधि संदिग्ध थी. जिसके बाद उन्होंने अपने इलाके के लड़कों से कहा कि वे मंदिर को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिसके बाद रात के 11.30 से सुबह तक लगभग सौ युवक मंदिर के सामने ह्यूमन चेन बनाकर खड़े रहे और मंदिर को सुरक्षित किया.

Also Read: 13 लाख भारतीय अमेरिकियों की पसंद बन सकती हैं कमला हैरिस, इंदिरा नुई ने बताया बेहतरीन च्वाइस

गौरतलब है कि कल रात एक फेसबुक पोस्ट के वायरल होने के बाद बेंगलुरू शहर जल उठा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फायरिंग हुई जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है. पोस्ट के वायरल होने के बाद भीड़ काफी उग्र हो गयी थी.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें