VIDEO : जब बेंगलुरू हिंसा के दौरान हनुमान मंदिर की रक्षा के लिए मुसलमान युवक खड़े हो गये ढाल बनकर
Bengaluru violence muslim youth make human chain to protect hanuman temple see video : कल रात एक फेसबुक पोस्ट के बाद जिस तरह बेंगलुरू में हिंसा हुई, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए निंदनीय है, लेकिन हिंसा की खबरों के बीच एक ऐसी खबर भी आयी जो सुकून देने वाली है. जब देर रात बेंगलुरू हिंसा की आग में धधक रहा था और धार्मिक उन्माद चरम पर था, सौ मुस्लिम युवक एक हनुमान मंदिर को बचाने के लिए उसकी ढाल बनकर खड़े हो गये.
बेंगलुरू : कल रात एक फेसबुक पोस्ट के बाद जिस तरह बेंगलुरू में हिंसा हुई, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए निंदनीय है, लेकिन हिंसा की खबरों के बीच एक ऐसी खबर भी आयी जो सुकून देने वाली है. जब देर रात बेंगलुरू हिंसा की आग में धधक रहा था और धार्मिक उन्माद चरम पर था, सौ मुस्लिम युवक एक हनुमान मंदिर को बचाने के लिए उसकी ढाल बनकर खड़े हो गये.
जानकारी के अनुसार जब इन युवकों ने उपद्रवियों को मंदिर की तरफ बढ़ता देखा, तो लगभग सौ युवको ह्यूमन चेन बनाकर खड़े हो गये और मानवता की मिसाल कायम की. यह हनुमान मंदिर शामपुरा मेन रोड इलाके में स्थित है.
#WATCH Karnataka: A group of Muslim youth gathered and formed a human chain around a temple in DJ Halli police station limits of Bengaluru city late last night, to protect it from arsonists after violence erupted in the area. (Video source: DJ Halli local) pic.twitter.com/dKIhMjQh96
— ANI (@ANI) August 12, 2020
इलाके के वरिष्ठ लोगों ने बताया कि कुछ लोग बाइक पर आये और उनकी गतिविधि संदिग्ध थी. जिसके बाद उन्होंने अपने इलाके के लड़कों से कहा कि वे मंदिर को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिसके बाद रात के 11.30 से सुबह तक लगभग सौ युवक मंदिर के सामने ह्यूमन चेन बनाकर खड़े रहे और मंदिर को सुरक्षित किया.
Also Read: 13 लाख भारतीय अमेरिकियों की पसंद बन सकती हैं कमला हैरिस, इंदिरा नुई ने बताया बेहतरीन च्वाइस
गौरतलब है कि कल रात एक फेसबुक पोस्ट के वायरल होने के बाद बेंगलुरू शहर जल उठा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फायरिंग हुई जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है. पोस्ट के वायरल होने के बाद भीड़ काफी उग्र हो गयी थी.
Posted By : Rajneesh Anand