71 साल के मुथप्पा को आखिर स्कूटी से क्यों घसीट रहा था 25 वर्षीय साहिल ? देखें VIDEO

बेंगलुरु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर लोगों की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है. आप भी देखें क्या है इस वीडियो में

By Amitabh Kumar | January 17, 2023 6:04 PM

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो बेंगलुरु का बताया जा रहा है. वीडियो में स्कूटर सवार एक आदमी को घसीटते हुए नजर आ रहा है. इस बाबत पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि स्कूटी सवार युवक की पहचान नयनदहल्ली निवासी 25 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है. वहीं पीड़ित की पहचान 71 वर्षीय कार चालक मुथप्पा के रूप में हुई है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आप भी देखें ये वीडियो


क्या है वीडियो में

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक स्कूटी चला रहा है और तेज गति से अपनी स्कूटी को भगा रहा है. उस स्कूटी के पीछे एक अन्य शख्स है जो स्कूटी को मजबूती से पकड़े हुए है, जिसे स्कूटी चालक घसीट रहा है. इस पूरी घटना का वीडियो एक अन्य शख्स बना रहा है जो आगे चलकर स्कूटी चालक को वाहन रोकने पर मजबूर करता है. इसके बाद वहां लोग जमा होते हैं. युवक से बहस करते वे वीडियो में नजर आ रहे हैं. युवक बहुत ही शांत अंदाज में अपना मोबाइल निकालता है और किसी को कॉल करने की मुद्रा में नजर आ रहा है.

क्या है मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रॉन्ग साइड से आ रहे स्कूटी सवार ने कार में टक्कर मार दी जिसके बाद कार के ड्राइवर ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की. कार के ड्राइवर को अपनी ओर आता देख स्कूटी सवार भागने लगा. इस दौरान कार ड्राइवर ने पकड़ने का प्रयास किया तो बाइक सवार उसे घसीटता आगे बढ़ता गया. हालांकि यह घटना कब हुई, यह अबतक पता नहीं चल पाया है.

Next Article

Exit mobile version