शोध : सबसे बेहतर मास्क, ये रखता है कोरोना से सबसे ज्यादा सुरक्षित

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कौन सा मास्क बेहतर है ? इस सवाल के जवाब के लिए पहले भी कई अध्ययन हुए हैं. अब एक और अध्ययन बता रहा है कि कौन सा मास्क बेहतर है. इस नये अध्ययन में यह जानने की कोशिश की गयी है मास्क में किये गये बदलावों का मूल्याकंन किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 5:05 PM

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कौन सा मास्क बेहतर है ? इस सवाल के जवाब के लिए पहले भी कई अध्ययन हुए हैं. अब एक और अध्ययन बता रहा है कि कौन सा मास्क बेहतर है. इस नये अध्ययन में यह जानने की कोशिश की गयी है मास्क में किये गये बदलावों का मूल्याकंन किया गया है.

इस अध्ययन में पता चला है कि नायलॉन से बने दो परतों वाले मास्क सामान्य मास्क की तुलना में ज्‍यादा प्रभावी हैं. कोरोना संक्रमण के इस दौर में कई ऐसे लोकल प्रोड्कट भी बाजार में आये जिससे चेहरा ढका जा सकता है. अब यह दावा किया जा रहा है कि पारंपरिक मास्क से यह बेहतर हैं. यह अध्ययन वायरस में संपर्क में आने के आधार पर किया गया है.

Also Read: sarkari naukri : 8 वीं से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन, 749 पद हैं खाली

इस अध्ययन के बाद वैज्ञानिकों ने कहा, सर्जिकल मास्क वायरस से बचाने में 38.5 फीसद तक प्रभावी हैं. यह तभी संभव है जब इसको कान पर ठक से बांधा जाये अगर यह ढीला रहता तो यह इतना प्रभावी नहीं होता.

Also Read: क्या है लॉन्ग कोविड, जानें इसके लक्षण- सीधे करता है ऑर्गन पर हमला

अगर इसे ठीक से पहना जाये तो 60.3 फीसद तक संक्रमण से बचाव कर सकता है. वैज्ञानिकों ने अध्‍ययन में पाया कि जब सर्जिकल मास्क को नायलॉन की परत जोड़ते हुए तैयार किया जाता है तब इसकी प्रभाविता 80 फीसद तक बढ़ जाती है.

Next Article

Exit mobile version