Loading election data...

Betul Borewell Update: 55 फीट गहरे बोरवेल में फंसे बच्चे को निकाला गया बाहर, लेकिन नहीं बच पायी जान

Betul Borewell Update: सूचना मिलते ही मौके पर एसडीईआरएफ की टीम और पुलिस टीम पहुंची और बचाव का कार्य प्रारंभ किया गया. तन्मय करीब 50 फीट गहराई पर अटका हुआ था और बात कर रहा था. बोरवेल से करीब 30 फीट की दूरी पर बुलडोजर और पोकलेन मशीन की सहायता से सुरंग बनाने के लिए खोदाई प्रारंभ की गई थी.

By Aditya kumar | December 10, 2022 7:54 AM

Betul Borewell Update: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मंडावी गांव में करीब 55 फीट गहरे बोरवेल में फंसे हुए आठ साल के बच्चे को बाहर निकल लिया गया है. हालांकि बाहर निकाले गए बच्चे तन्मय साहू की जान नहीं बचाई जा सकी है. बता दें कि बच्चे को करीब साढ़े चार दिन के बाद बाहर निकाला गया है. बोरवेल से निकालने के बाद बच्चे को तुरंत एम्बुलेंस के सहारे अस्पताल ले जाया गया था. समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, आठनेर के थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया था कि मांडवी के सुनील साहू का आठ साल का बेटा तन्मय मंगलवार को शाम करीब पांच बजे पुराने बोरवेल में गिर गया था.

तन्मय करीब 50 फीट गहराई पर अटका हुआ था और बात कर रहा था

सूचना मिलते ही मौके पर एसडीईआरएफ की टीम और पुलिस टीम पहुंची और बचाव का कार्य प्रारंभ किया गया. तन्मय करीब 50 फीट गहराई पर अटका हुआ था और बात कर रहा था. बोरवेल से करीब 30 फीट की दूरी पर बुलडोजर और पोकलेन मशीन की सहायता से सुरंग बनाने के लिए खोदाई प्रारंभ की गई थी. पोकलेन मशीन से करीब 50 फीट की गहराई तक खुदाई की जायेगी इसके बाद फंसे हुए बच्चे तक सुरंग बनाने का काम किया गया.

Also Read: हिमाचल प्रदेश में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? अब कांग्रेस आलाकमान करेगा फैसला, जानें मल्लिकार्जुन ने क्या कहा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले पर लिया था संज्ञान

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया था. शिवराज ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘बैतूल के आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव में 8 साल के मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. मैं प्रशासन के सतत संपर्क में हूं. रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है. मासूम की कुशलता की प्रार्थना करता हूं.’

Next Article

Exit mobile version